In CM Jhalmala : सीएम ने टीएस के साथ भरी उड़ान, झलमला में ये 8 बड़े ऐलान...किसानों को राहत

In CM Jhalmala : सीएम ने टीएस के साथ भरी उड़ान, झलमला में ये 8 बड़े ऐलान…किसानों को राहत

In CM Jhalmala: CM took flight with TS, these 8 big announcements in Jhalmala...relief to farmers

In CM Jhalmala

कवर्धा/नवप्रदेश। In CM Jhalmala : अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की अगली कड़ी में आज 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कबीरधाम जिले के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के बोड़ला विकासखंड के ग्राम झलमला में भेंट-मुलाकात के दौरान 8 बड़ी घोषणाएं की गई है।

भेंट-मुलाकात के लिए कवर्धा विधानसभा के ग्राम झलमला पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां पचराही के शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख सम्रद्धि की कामना की। झलमला में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचने पर आदिवासी नर्तक दल ने पारंपरिक लोकनृत्य के साथ किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत। छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री बघेल ने की भेंट-मुलाकात की शुरुआत। यहां ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का खुमरी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और वनमंत्री मोहम्मद अकबर भी उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान कहा कि 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो जाएगी। इस बार बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था होगी। बारदाने के लिए कहीं भी किसान भाइयों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और पढ़ाई लिखाई तथा छात्रावास की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की (In CM Jhalmala) समझाइश दी।

8 बड़ी घोषणाएं

बारदाने के लिए कहीं भी किसान भाइयों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ग्राम झलमला में नया ग्राम पंचायत भवन बनाया जाएगा।

ग्राम झलमला स्थित हाई स्कूल और कन्या आश्रम में बॉउंड्रीवाल निर्माण।

ग्राम झलमला में मंदिर से लेकर आंगनबाड़ी भवन तक और टॉवर से लेकर हाई स्कूल भवन तक सीसी रोड निर्माण।

ग्राम बोइरकछरा से गंडईखुर्द तक सड़क (In CM Jhalmala) निर्माण।

कवर्धा पोड़ी मुख्य मार्ग से ग्राम परसहा गाड़ाघाट तक सड़क निर्माण।

कुसुमघटा से बोइर कछरा मार्ग में फोक नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण।

चिल्फी, रेंगाखार और पोड़ी में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed