इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं ! पाकिस्तान सरकार ने 'इस' सूची में नाम डाला |

इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं ! पाकिस्तान सरकार ने ‘इस’ सूची में नाम डाला

Imran Khan's troubles increased! Pakistan government put name in 'this' list

इस्लामाबाद। imran khan and wife: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबते कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब पाकिस्तान की शरीफ सरकार ने अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और बुशरा बीबी के देश छोडऩे पर रोक लगा दी है। इन दोनों के साथ ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 80 अन्य सदस्यों के नाम भी नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिए गए हैं।

इन लोगों पर 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में भड़की हिंसा में शामिल होने का आरोप है। इनमें से कई पर पाकिस्तानी सैन्य संस्थानों पर हमले का भी आरोप है। खुद इमरान खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान में अघोषित मार्शल लॉ लगा दिया गया है।

इमरान खान ने अघोषित मार्शल लॉ बताते हुए पाकिस्तान के कई प्रांतों में अनुच्छेद 245 लागू करने के लिए सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है। पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 245 के अनुसार, देश की रक्षा में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना को बुलाया जा सकता है।

इमरान खान ने पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और इस्लामाबाद में अनुच्छेद 245 लागू किए जाने को अघोषित मार्शल लॉ बताते हुए इसे चुनौती देते हुए याचिका दायर की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *