Imran Khan : हिंसा से जुड़े केस में इमरान को प्री-अरेस्ट बेल
इस्लमाबाद, नवप्रदेश। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को शुक्रवार को हिंसा से जुड़े 3 केस में प्री-अरेस्ट बेल दे दी गई है। इमरान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद समेत पाकिस्तान के कई शहरों में 9 मई को हिंसा हुई (Imran Khan) थी। एंटी टेररिज्म कोर्ट ने 2 जून तक इमरान को जमानत दी है।
यह भी कहा है कि उन्हें जांच में शामिल होना होगा। इस बीच, लाहौर के कैपिटल सिटी पुलिस अफ सर ने दावा किया कि उनकी टीम ने इमरान के घर जमान पार्क से फ रार हुए 6 और आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया (Imran Khan) है।
उनके दावे के मुताबिक, अब तक 14 आतंकवादियों को अरेस्ट किया जा चुका है। ये 9 मई को लाहौर में आर्मी के ठिकानों और उसके अफ सरों के घर हुई हिंसा में शामिल थे। वहीं, पंजाब पुलिस को इमरन खान के घर कि तलाशी लेने के लिए वारंट मिल गया है।
जियो न्यूज के मुताबिक, 400 पुलिसवाले इमरान के घर की तलाशी (Imran Khan) लेंगे। इसके पहले पंजाब के केयरटेकर चीफ मिनिस्टर मोहसिन नकवी ने सरकार की एक टीम जमान पार्क भेजने का फैसला किया था।
इस टीम ने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं से बातचीत की, जिसके बाद कोर्ट ने सर्च वारंट इश्यू किया है। सरकार ने इमरान को अल्टीमेटम दिया था कि वह अपने घर में छिपे 30-40 आतंकवादियों को पुलिस के हवाले कर दें।