8 वर्ष के बच्चे के साथ अनैतिक कृत्य, बजरंग दल के विरोध के बाद पकड़ा आरोपी

8 वर्ष के बच्चे के साथ अनैतिक कृत्य, बजरंग दल के विरोध के बाद पकड़ा आरोपी

Immoral act with 8-year-old child, accused caught after protest by Bajrang Dal

durg news

दुर्ग/नवप्रदेश। durg news: जेवरा सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भटगांव सिरसा में एक 8 वर्ष के मासूम बच्चे के साथ अनैतिक कृत्य होने का मामला सामने आया है। घटना में जावेद खान नामक एक युवक की संलिप्तता उजागर हुई है। यह युवक घटना के बाद से फरार था। जिसे पुलिस द्वारा हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के विरोध के बाद मंगलवार को हिरासत में लिया गया है। मामले में जेवरा सिरसा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।

8 वर्ष के बच्चे के साथ अनैतिक कृत्य होने का मामला सामने आने से ग्राम में तनाव का माहौल निर्मित हो गया था। फलस्वरुप समय रहते पुलिस द्वारा बरती गई सक्रियता से मामले का पटाक्षेप हो सका। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भटगांव सिरसा में रहने वाला एक 8 वर्ष का बच्चा सोमवार की शाम अपने साथी बच्चों के साथ घर के पास घूम रहा था। इस दौरान बच्चे के साथ आरोपी युवक ने अनैतिक कृत्य को अंजाम दी।

पीडि़त बच्चे द्वारा घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी गई। माता पिता ने घटना से बजरंग दल के विभाग सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी को अवगत कराया। जिसके बाद रामलोचन राकेश तिवारी के साथ माता पिता और बजरंग दल के कार्यकर्ता जेवरा सिरसा पुलिस चौकी पहुंचे और घटना की लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा आरोपी युवक जावेद खान को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। बजरंग दल के जिला संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

घटना की खबर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष वैष्णव, जिला सहसंयोजक टिंकू निषाद, सौरभ देवांगन, खेमलाल सेन, भिलाई संयोजक पिंटू जाल, जेवरा सिरसा प्रखंड संयोजक अरुण निषाद, किशन यादव, पंकज पटेल, श्याम पटेल, मुन्ना, आयुष मलापूरे, रोहित टांडेकर, लोकेश सेन, राकेश यादव, अजय, सुमन, विक्की, खिलावन, प्रीतम, नितेश, निलेश सिन्हा, तारण साहू, योगेश, खिलावान, डोमन साहू ,अनिल पटेल, राकेश यादव, उमेश यादव, विजय यादव, रितेश, सुमित सोनी, अनिल पटेल के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस चौकी पहुंचे थे और घटना खिलाफ जमकर विरोध जताया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *