कोरोना से चीन की अर्थव्यवस्था को 0.4 प्रतिशत का नुकसान, आईएमएफ ने...

कोरोना से चीन की अर्थव्यवस्था को 0.4 प्रतिशत का नुकसान, आईएमएफ ने…

imf estimate 0.4 percent loss to chinese economy, chinese gdp, navpradesh,

imf estimate 0.4 percent loss to chinese economy

कहा-वायरस कंट्रोल नहीं हुआ तो और ज्यादा हो सकता है नुकसान

रियाद/नवप्रदेश। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (imf estimate 0.4 percent loss to chinese economy) ने कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण चीन की अर्थव्यस्था को इस साल कम से 0.4 प्रतिशत और वैश्विक अर्थव्यवस्था को 0.1 प्रतिशत का नुकसान होने की बात कही है।

तथा यह भी चेताया है कि यदि वायरस के प्रसार को को नियंत्रित करने में देरी हुई तो आर्थिक नुकसान अधिक हो सकता है। आईएमएफ (imf estimate 0.4 percent loss to chinese economy) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीना जॉर्जीवा ने यहाँ जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक को संबोधित करते हुये शनिवार को कहा हमने जनवरी में अनुमान व्यक्त किया था कि इस वर्ष वैश्विक आर्थिक विकास दर 2019 के 2.9 फीसदी से बढ़कर 3.3 प्रतिशत पर पहुँच जायेगी। लेकिन उसके बाद वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में सामने आये कोविड-19 से चीन में आर्थिक गतिविधियाँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

अनुमान के पीछे का ऐसा है गुणा-भाग

आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि यदि कोराना वायरस का चीन की अर्थव्यवस्था पर बेहद कम असर हुआ तब भी उसके सकल घरेलू उत्पाद ( chinese gdp) की विकास दर अनुमान से 0.4 फीसदी कम रहेगी। स्थिति ज्यादा बिगडऩे पर जीडीपी (chinese gdp) को और अधिक नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा हमारे मौजूदा आकलन के अनुसार, सबसे अ’छी स्थिति में घोषित नीतियों और उनके सही क्रियान्वयन से वर्ष की दूसरी तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था सामान्य हो जायेगी।

इसके फलस्वरूप वैश्विक अर्थव्यवस्था पर तुलानात्मक रूप से कम प्रभाव पड़ेगा जो जल्द खत्म हो जायेगा। उस स्थिति में चीन की विकास दर इस वर्ष 5.6 प्रतिशत रहेगी जो जनवरी के अनुमान की तुलना में 0.4 फीसदी कम है। ऐसे में वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर अनुमान से 0.1 फीसदी कम रहेगी। जॉर्जीवा ने कहा कि आईएमएफ वायरस का प्रसार जारी रहने की स्थिति पर भी विचार कर रहा है। यदि ऐसा हुआ तो विकास दर पर और ज्यादा  प्रभाव पड़ेगा।

चीन की सरकार नकारात्मक प्रभावों को कम करने का कर रही प्रयास

चीन की सरकार अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभावों को कम करने के प्रयास कर रही है। अर्थव्यवस्था में नकदी की उपलब्धता बढ़ाने, वित्तीय उपायों और वित्तीय मदद जैसे कई कदम उठाये गये हैं। आईएमएफ ने भी चीन के केंद्रीय बैंक के गवर्नर यी गैंग को इन नीतिगत उपायों को लागू करने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि मजबूत एवं मिलकर किये गये उपायों से चीन में तथा दुनिया के अन्य देशों में इस वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है। हम अब भी यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि यह वायरस कैसे फैलता है। अनिश्चितता बहुत ज्यादा है और ऐसी स्थिति में कोई विश्वसनीय अनुमान लगाना कठिन है। बहुत सारी संभावनायें हैं। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि कितनी जल्दी कोविड को नियंत्रित किया जाता है और चीन तथा अन्य प्रभावित देश अपनी अर्थव्यवस्था को सामान्य बनाते हैं।
000

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *