Illegal Work Massage Centers In Raipur : राजधानी के मसाज सेंटरों और स्पा की स्टाफ महिलाओं के चंगुल में फस रहे युवा, कब कसी जाएगी नकेल...

Illegal Work Massage Centers In Raipur : राजधानी के मसाज सेंटरों और स्पा की स्टाफ महिलाओं के चंगुल में फस रहे युवा, कब कसी जाएगी नकेल…

Illegal Work Massage Centers In Raipur,

रायपुर, नवप्रदेशराजधानी में बढ़ते स्पा सेंटरों की अगर बात करें तो इसके पीछे कई गैरकानूनी काम हो रहे हैं। ये एक दलदल की तरह हो गया है। इस दलदल में आज के युवा फसते ही चले (Illegal Work Massage Centers In Raipur) जा रहे हैं।

ये कोई नई बात नहीं है कि इसकी आड़ में देह व्यापार को कितना ज्यादा बल मिल रहा है। मसाज सेंटर और स्पा में काम करने वाली महिलाएं किस तरह से कम उम्र के लोगों (Illegal Work Massage Centers In Raipur) को फंसाती हैं।

सूत्रों की माने तो महिलाओं द्वारा मसाज कराए जाने को लेकर ज्यादातर अधिक उम्र अथवा नाबालिक बच्चे जाते हैं जिसका पूरा पूरा फायदा मसाज सेंटर में मसाज करने वाली महिलाएं उठाते हुए इन्हें तमाम सुविधाओं देने का वादा कर हजारों रुपए वसूलते (Illegal Work Massage Centers In Raipur) हैं।

अधिक उम्र के लोग सामाजिक मान मर्यादा को ध्यान में रखते हुए चुप्पी साधे रहते हैं तो वही नाबालिक बच्चे भी डर के मारे अपनी बात किसी से नहीं कह पाते जिसका पूरा पूरा फायदा स्पा सेंटर संचालित करने वाले सफेदपोश लोगों के साथ साथ स्पा सेंटर ओं में काम करने वाली तमाम महिलाएं उठाती हैं।

वर्तमान समय में जिस तरीके से राजधानी में स्पा सेंटर का कारोबार धड़ल्ले से बढ़ता जा रहा है इस पर तत्काल नकेल कसे जाने की आवश्यकता है ताकि देश की युवा पीढ़ी अपने रास्ते से भटक कर गर्त में ना जा सके।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *