Illegal Transportation Sand : 12 ट्रैक्टर को किया गया जब्त

Illegal Transportation Sand : 12 ट्रैक्टर को किया गया जब्त

Illegal Transportation Sand : 12 tractors seized

Illegal Transportation Sand

प्रकरण पंजीबद्ध, खनिज उड़नदस्ते की कार्रवाई

जांजगीर-चांपा/नवप्रदेश। Illegal Transportation Sand : जिला खनिज उड़नदस्ता दल जांजगीर द्वारा आज बलौदा-पंतोरा क्षेत्र मे खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच  की कार्रवाई करते हुए रेत का अवैध परिवहन करने वाले 12 ट्रैक्टर की जप्ती की कार्रवाई की गई। 

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि आज सुबह खनिज उड़नदस्ता दल (Illegal Transportation Sand) की जांच में कुल 12 वाहन ट्रेक्टर खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए।  सभी खनिजमय वाहनों  को जप्त करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि 10 ट्रैक्टर वाहनों को  पुलिस थाना बलौदा में और 02 वाहन को पंतोरा उप-थाना मे पुलिस अभिरक्षा मे सुरक्षार्थ रखे गए हैं। 

वाहन मालिकों के विरूद्ध (Illegal Transportation Sand) खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं छत्तीसगढ़ गौण नियम 2015 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *