Illegal Sand Mining Action : रायगढ़ में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन करते 9 ट्रैक्टर जब्त

Illegal Sand Mining Action

Illegal Sand Mining Action

रायगढ़ जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन (Illegal Sand Mining Action) के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने बिना वैध अनुमति रेत का परिवहन कर रहे 9 ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज निरीक्षक सोमेश्वर सिन्हा एवं जांच दल द्वारा सतत निगरानी के दौरान यह कार्रवाई (Illegal Sand Mining Action) की गई। जांच के दौरान पाया गया कि सभी ट्रैक्टर बिना किसी वैध अनुमति एवं दस्तावेजों के रेत का परिवहन कर रहे थे। मौके पर विधिवत जांच के बाद वाहनों को जब्त कर लिया गया।

खनिज विभाग द्वारा यह कार्रवाई (Illegal Sand Mining Action) छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के प्रावधानों के तहत की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन एवं परिवहन के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इन वाहन मालिकों पर हुई कार्रवाई

कार्रवाई के दायरे में जोरापाली के भानुकुमार चौहान (वाहन क्रमांक CG 13 BE 9014), बाल्मिकी प्रजापति (न्यू हालैंड, सोल्ड), कुरमापाली के नूतन साहू (स्वराज, सोल्ड), गोपालपुर के प्रेम उरांव (महिंद्रा, सोल्ड), पतरापाली के समीर पटेल (CG 13 AW 2563), बाबाधाम रायगढ़ के तिरथलाल यादव (CG 13 AH 3634), रायगढ़ के प्यारेलाल साहू (CG 13 UH 2738), धनागर के उत्तम सारथी (CG 13 AS 4893) तथा हंडी चौक रायगढ़ के गणेश अग्रवाल (महिंद्रा, सोल्ड) शामिल हैं। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।