Illegal Sand Mining : रेत की दलदल में बारूद…कबीर जयंती पर खून से सनी मोहड़ की शाम…फायरिंग-हिंसा-पुलिस घेरे में उलझा गांव…

Illegal Sand Mining : रेत की दलदल में बारूद…कबीर जयंती पर खून से सनी मोहड़ की शाम…फायरिंग-हिंसा-पुलिस घेरे में उलझा गांव…

राजनांदगांव, 11 जून। Illegal Sand Mining : संत कबीर की जयंती पर जब मोहड़ गांव भजन-कीर्तन में मग्न था, तभी शिवनाथ नदी किनारे रेत के अवैध खेल ने खून का रंग दिखा दिया। जेसीबी की गड़गड़ाहट और डंपर की आवाज़ों के बीच एक युवक की गर्दन के पास से निकली गोली ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी।

बुधवार की शाम रेत माफिया ने एक स्थानीय युवक रौशन मंडावी पर कट्टे से फायरिंग कर दी। गोली गर्दन को छूते हुए निकल गई, लेकिन घायल की हालत नाजुक बनी हुई (Illegal Sand Mining)है। दो अन्य युवकों को भी तस्करों ने पीटा, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद डंपर चालक और जेसीबी मशीन को रोक लिया।

स्थिति तब और गंभीर हो गई जब ग्रामीणों ने एक स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी अवैध उत्खनन में शामिल बताकर पकड़ लिया। पुलिस जब आरोपियों और पार्षद को लेकर जा रही थी, तब लोगों ने रास्ता रोक लिया, घायल की मां वाहन के सामने लेट गई और प्रदर्शन शुरू हो (Illegal Sand Mining)गया।

ग्रामीणों की मांग है—गोली चलाने वाला आरोपी तुरंत गिरफ्तार किया जाए और रेत तस्करी पर स्थायी रोक लगे। प्रशासन का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

अवैध रेत तस्करी: एक सड़ांध जो अब गोली बनकर निकली

मोहड़ क्षेत्र में रेत की तस्करी कोई नई बात नहीं। सालों से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। बताया जाता है कि हाल के दिनों में रायपुर के कुछ बाहरी लोग यहां रेत का अवैध दोहन कर रहे थे। लेकिन पहली बार गोलीबारी जैसी गंभीर वारदात सामने आई (Illegal Sand Mining)है, जिससे साफ है कि अब यह मामला केवल पर्यावरण या प्रशासन की लापरवाही नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था की चुनौती बन चुका है।

You may have missed