Illegal Relation : श्रद्धा जैसा कांड…फर्क सिर्फ इतना ‘प्रेमिका’ की जगह ‘पति’ बना Victim…पढ़ें कैसे हुआ खुलासा
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Illegal Relation : दिल्ली से एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां भी श्रद्धा जैसा कांड सामने आ रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि आरोपियों ने ‘प्रेमिका’ की जगह ‘पति’ को शिकार बनाया है। दिल्ली के पांडव नगर में क्राइम ब्रांच ने पति की हत्या के आरोप में एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने मृतक के शरीर को टुकड़ों में काटकर रेफ्रिजरेटर में रखा हुआ था और रोज गुपचुप तरीके से पास के मैदान में एक टुकड़ा फेंक आते थे।
जानकारी के मुताबिक अवैध संबंध के चलते (Illegal Relation) इस वारदात को अंजाम दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कत्ल की इस ख़ौफ़नाक वारदात को पूनम और उसके बेटे दीपक ने अंजाम दिया था। महिला ने अपने पति अंजन दास को नशे की गोलियां खिलाईं और फिर बेटे दीपक की मदद से उसकी हत्या कर दी।
दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद अपने घर में अंजन दास के शव के टुकड़े करके फ्रीज में छिपाकर रख लिए थे और फिर उन टुकड़ों को मौका पाकर अक्षरधाम समेत पांडव नगर इलाके में फेंक दिया करते थे। दिल्ली पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा फ्रीज भी बरामद कर लिया (Illegal Relation) गया है।