Illegal Paddy Storage : कलेक्टर का औचक निरीक्षण...3 व्यापारियों के गोदाम से 220 क्विंटल धान जब्त

Illegal Paddy Storage : कलेक्टर का औचक निरीक्षण…3 व्यापारियों के गोदाम से 220 क्विंटल धान जब्त

Illegal Paddy Storage: Collector's surprise inspection... 220 quintals of paddy seized from 3 traders' warehouse

Illegal Paddy Storage

गौरेला पेंड्रा मरवाही/नवप्रदेश। Illegal Paddy Storage : जिले में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी शुरू हो गया है। इस दौरान जिले के वास्तविक किसानों से ही धान की खरीदी की जानी है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मुनाफा खोरी करने के चक्कर में अवैध रूप से भंडारित करने व्यापारियों के यहां औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को गौरेला और पेंड्रा ब्लॉक के विभिन्न थोक एवं फुटकर व्यापारियों के गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया।

खाद्य, राजस्व एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा जारी छापामार कार्रवाई में तीन व्यापारियों के गोदाम से अवैध रूप से भंडारित कुल 220 क्विंटल धान जब्त किया गया। इनमें सुरेश कुमार गुप्ता अमरपुर, ताज राइस मिल पटेरा टोला अंजनी और सुरेश कुमार शुक्ला लटकोनीकला (Illegal Paddy Storage) शामिल है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *