Illegal Mining : दो माह में बालू की अवैध उत्खनन से 95 हजार से अधिक की वसूली
रायपुर/नवप्रदेश। Illegal Mining : खनिज विभाग द्वारा कोंडागांव जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है।
माह नवंबर एवं दिसम्बर 2021 में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विभिन्न प्रकरणों में 22 ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई। वाहन मालिकों से 95 हजार 800 रूपए अर्थदंड की वसूली की गई।
खनिज विभाग के कोंडागांव के सहायक खनि अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज विभाग (Illegal Mining) द्वारा माह नवम्बर 2021 में रेत का अवैध परिवहन करते हुए 8 ट्रैक्टर जब्त किया गया, जब्त किये गये ट्रैक्टर वाहन मालिकों से 43 हजार 600 रूपए अर्थदण्ड वसूला गया।
माह दिसम्बर 2021 में खनिज रेत के अवैध उत्खनन के 1 प्रकरण मारागांव, माकड़ी कोण्डागांव में 1 जेसीबी व 2 ट्रैक्टर जब्त कर अर्थदण्ड राशि 30 हजार 400 रूपए वसूल किया गया। रेत के अवैध परिवहन के कुल 12 प्रकरणों में कार्यवाही की गई।
इसमें 4 ट्रैक्टर कोंडागांव से, 2 ट्रैक्टर बांसकोट से खनिज विभाग के द्वारा एवं 6 ट्रैक्टर लिहागांव से तहसीलदार बड़ेराजपुर के द्वारा जब्त किया गया है।
जब्त किये गये ट्रैक्टर वाहन मालिकों (Illegal Mining) से 4 प्रकरणों में अर्थदण्ड राशि 21 हजार 800 रूपए वसूल किया गया एवं 8 प्रकरणों की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।