Illegal Mining Action : रेत, गिट्टी और मुरम के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई...13 हाईवा जब्त...

Illegal Mining Action : रेत, गिट्टी और मुरम के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई…13 हाईवा जब्त…

Illegal Mining Action

Illegal Mining Action

Illegal Mining Action : जिले में अवैध खनन (Illegal Mining) और खनिज परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने बीती रात अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर रेत, गिट्टी और मुरम से भरे कुल 13 हाईवा वाहनों को जब्त किया।

कार्रवाई कैसे हुई?

खनिज विभाग की टीम ने 31 अगस्त और 1 सितम्बर की दरम्यानी रात आरंग, नयापारा, माना और विधानसभा क्षेत्र में नाकेबंदी की। इस दौरान –

रेत से भरे 8 हाईवा

मुरम से लदे 2 हाईवा

गिट्टी परिवहन करते हुए 3 हाईवा पकड़े गए।

सभी वाहनों को मंदिर हसौद, विधानसभा और खरोरा थानों में सुपुर्द किया गया है।

NGT प्रतिबंध के बावजूद खनन जारी

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने 15 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद गरियाबंद, धमतरी, मोमेला और महासमुंद इलाकों से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। विभाग की इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अधिकारियों की भूमिका

यह कार्रवाई खनिज उपसंचालक प्राची अवस्थी के मार्गदर्शन और सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में की गई। अभियान में जितेंद्र केसरवानी, लोकेश वर्मा और जितेंद्र वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

विभाग की चेतावनी

खनिज विभाग ने कहा है कि भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं अवैध खनन या खनिज परिवहन दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें। यह कदम पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) और राजस्व हानि रोकने की दिशा में अहम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *