Illegal LPG Cylinder Seizure : अवैध गैस सिलेंडर भंडारण पर बड़ी कार्रवाई…लाखों का माल जब्त…

Illegal LPG Cylinder Seizure
Illegal LPG Cylinder Seizure : जिले में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कालाबाजारी पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य विभाग ने रविवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान एक गैस एजेंसी से 233 सिलेंडर जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 6.33 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
जांच टीम को शिकायत मिली थी कि एजेंसी में घरेलू उपयोग के सिलेंडरों को अवैध रूप से जमा कर अधिक दामों पर बेचा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान एलपीजी (LPG) के विभिन्न श्रेणी के सिलेंडर संदिग्ध तरीके से स्टॉक में पाए गए। अधिकारियों ने मौके पर ही सिलेंडर जब्त कर एजेंसी संचालक और प्रबंधक के खिलाफ नियमानुसार नोटिस जारी करने की प्रक्रिया(Illegal LPG Cylinder Seizure) शुरू की।
प्रशासन का सख्त संदेश
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कालाबाजारी और अवैध भंडारण पर अब बख्शा नहीं जाएगा। उपभोक्ताओं को उचित दर पर ही गैस सिलेंडर(Illegal LPG Cylinder Seizure) मिले, इसके लिए लगातार निगरानी और छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
आम जनता से अपील
अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि कहीं भी गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण या कालाबाजारी की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। इससे ऐसे नेटवर्क पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।