IG Raipur Range Took SP's Meeting : बदमाशों पर नकेल कसने IG अमरेश मिश्रा ने मातहतों को दिए सख्त निर्देश

IG Raipur Range Took SP’s Meeting : बदमाशों पर नकेल कसने IG अमरेश मिश्रा ने मातहतों को दिए सख्त निर्देश

IG Raipur Range Took SP's Meeting :

IG Raipur Range Took SP's Meeting :

रायपुर/नवप्रदेश। IG Raipur Range Took SP’s Meeting : रायपुर रेंज आईजी ने शुक्रवार को सभी संभाग जिलों के एसपी की बैठक लेकर बदमाशों पर नकेल कसने IG अमरेश मिश्रा ने मातहतों को दिए सख्त निर्देश दिए हैं। खासकर लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता के पालन और किसी भी तरह से कानून व्यवस्था की अनदेखी करने वालों पर मातहतों को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं।

इस दौरान आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुये आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 72 घंटों के भीतर की जाने वाली कार्यवाहियों का त्वरित पालन, लंबित चुनाव संबंधी अपराधों का निकाल करने, जिला बदर एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउण्ड ओवर कराने की कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। अधिक संख्या में वारंटों की तामिली, लंबित जब्ती माल का निराकरण, बदमाशों-अड्डेबाजों के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, शस्त्र जमा कराने सहित अन्य बिन्दुओं जैसे विसिबल पुलिसिंग, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिला कार्यालय में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, लंबित पेंशन प्रकरणों, विभागीय भविष्य निधि, जिले में चल रहे निर्माण कार्यो, बजट की स्थिति, न्यायालय संबंधी प्रकरणों, निलंबित अधिकारी/कर्मचारियों तथा उनके अपील, अवकाश निराकरण आदि के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने तथा अनावश्यक लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये गये। रेंज स्थापना बोर्ड की बैठक लेकर प्राप्त आवेदन पर 04 सहायक उप निरीक्षक, 03 प्रधान आरक्षक तथा 9 आरक्षकों का स्थानांतरण रेंज के जिलों में किया गया।

IG रायपुर रेंज की बैठक में अमित तुकाराम काम्बले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, संतोष सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक महासमुंद, आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक धमतरी व अविनाश ठाकुर अति0पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार शामिल की बैठक लेकर अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *