IFS Officer Accused Of Insulting The Flag : CCF राजू आगासमणि हुए ट्रोल, भारत माता की फोटो और चबूतरे पर जूता पहने दिखे

IFS Officer Accused Of Insulting The Flag : CCF राजू आगासमणि हुए ट्रोल, भारत माता की फोटो और चबूतरे पर जूता पहने दिखे

IFS Officer Accused Of Insulting The Flag :

IFS Officer Accused Of Insulting The Flag :

ट्रोल हुए तो CCF बोले- प्यार से मानाया आजादी का जश्न

रायपुर/नवप्रदेश। IFS Officer Accused Of Insulting The Flag : CCF राजू आगासमणि हुए ट्रोल, भारत माता की फोटो और चबूतरे पर जूता पहने दिखे, छत्तीसगढ़ के IFS अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है कि IFS ने तिरंगे का अपमान किया है। वायरल तस्वीर को लेकर CCF राजू आगासमणि का कहना है कि “हमने बहुत ही प्यार से अच्छे से स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम को मनाया।” आगे हालांकि बातों ही बातों में उन्होंने यह भी माना है कि किसी एंगल से पता नहीं किसने वह फोटो क्लिक कर ली और पता नहीं कैसे वायरल हो गई।

उनके मुताबिक गलत चीज जल्दी वायरल कर दी जाती है। CCF राजू आगासमणि ने तिरंगे के चबूतरे पर चमचमाते जुटे पहनकर पेअर रख दिया था जहां भारत माता की पिजा की हुई तस्वीर भी रखी थी। तस्वीर सामने आई तो CCF को लोग ट्रोल करने लगे। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की राय पेश कर रहे हैं। आईएफएस की इस हरकत को लेकर लोग जमकर बरस रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *