अगर NDA जीता तो कहां होगा ‘जश्न’, 9 जून को शपथ ग्रहण ? पूरा प्लान तैयार, हजारों लोग होंगे शामिल..
-4 जून को सुबह वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम तक नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी
नई दिल्ली। BJP swearing in ceremony: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है। अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। 4 जून को सुबह वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम तक नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी। इस बीच एनडीए ने ताजपोशी की तैयारी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि अगर इस चुनाव में एनडीए को दोबारा जीत मिलती है तो शपथ ग्रहण का भव्य दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक अगर चुनाव नतीजे एनडीए (BJP swearing in ceremony) के पक्ष में आए तो शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक एनडीए इस बार राष्ट्रपति भवन के मैदान की बजाय कर्तव्य पथ पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करना चाहती है। इस संबंध में 24 तारीख को केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण विभाग के विंग में एक बैठक भी हुई थी। इस बैठक में आकाशवाणी और दूरदर्शन के अधिकारी भी मौजूद थे। इसमें शपथ ग्रहण समारोह की कवरेज पर चर्चा हुई।
कर्तव्य पथ क्यों? –
अब सवाल यह उठता है कि शपथ ग्रहण समारोह (BJP swearing in ceremony) जैसे बड़े और महत्वपूर्ण समारोह के लिए कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) ही पहली पसंद क्यों है? सूत्रों के मुताबिक इस बार एनडीए ऐसे आयोजन स्थल की तलाश में है, जहां ज्यादा से ज्यादा लोग समारोह देख सकें। साथ ही देश और दुनिया एक विकसित भारत देख सके।
महत्वपूर्ण बात यह है कि कर्तव्य पथ महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना का केंद्रबिंदु है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण भी काफी हद तक पूरा हो चुका है, ऐसे में अगर शपथ ग्रहण समारोह यहां होगा तो लोगों को विकसित भारत की झलक मिलेगी। दूसरा बड़ा कारण यह है कि कत्र्तव्य पथ पर अधिक लोग एक साथ आ सकेंगे।