आज का बेबाक : यदि भारत एक फूंक मार दे तो बांग्लादेश उड़ जाये

आज का बेबाक : यदि भारत एक फूंक मार दे तो बांग्लादेश उड़ जाये

If India blows one blow, Bangladesh will fly away

If India blows one blow, Bangladesh will fly away

If India blows one blow, Bangladesh will fly away: इसी को कहते है – हम सेे ही सीखी अदाएं और हम पर ही वार किया। टटपूंजिये बांग्लादेश की भिखारी और अनाडी सेेना को भारत ने ही हथियार दिये और उसे चलाने का तरीका भी सिखाया।

अब वही बांग्लादेश की सेना वहां रह रहे हिन्दुओं को कट्टरपंथियों के साथ मिलकर निशाना बना रही है। भारतीयों का खून खौल रहा है। अब तो विपक्ष भी सरकार को कोस रहा है।

लेकिन भारत सरकार नौ दिन चले अढाई कोस वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है। जबकि भारत यदि एक फूंक मार दे तो बांग्लादेश उड़ जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *