IED Blast : नक्सल विरोधी अभियान पर निकला CRPF सिपाही हुआ विस्फोट का शिकार
बीजापुर/नवप्रदेश। IED Blast : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF का एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया। कॉन्स्टेबल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों से बचने के लिए आईईडी प्लांट किया था। घटना उसूर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सल विरोधी ऑपरेशन के तहत CRPF 168वीं बटालियन के जवान मंगलवार सुबह गलगाम गांव के जंगल में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। इसी दौरान जब जवान इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तभी कॉन्स्टेबल दीपक पासवान प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया।
कॉन्स्टेबल का पैर पड़ने से तेज विस्फोट हुआ और जवान दीपक पासवान घायल हो गया। अफसरों की ओर से बताया गया है कि जवान दीपक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह बिहार का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान (IED Blast) जारी है।