Identification Of Dead Body In Raipur : कमल विहार में मिली अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त
लालपुर निवासी केवरा बाई 18 तारीख से थी लापता, शराब की थी आदि, बेटे ने 21 तारीख को दर्ज कराई गुम होने की शिकायत
रायपुर/नवप्रदेश। Identification Of Dead Body In Raipur : गुरूवार की दोपहर रायपुर के कमल विहार के सेक्टर 4 में अज्ञात महिला की बदहाल अवस्था में मिली लाश की शिनाख्त लालपुर निवासी केवरा बाई के रूप में हुई है। महिला की उम्र लगभग 45 साल बताई जा रही है जिसके दो बच्चे हैं और पति की मृत्यु बोहोत पहले हो चुकी है। उसने गले में कोई मंगलसूत्र नहीं बलकि आर्टिफिशियल माला पहने थी। बताते हैं कि मृतका केवरा शराब भी पीती थी।
जानकारी के मुताबिक जामुल का रहने वाला एक शख्स जब कमल विहार की झाड़ियों में टॉयलेट करने गया तब उसे वहां पड़े सीवरेज के बड़े से पाइप तेज दुर्गन्ध आई, उसने जाकर देखा तो पाइप के अंदर एक महिला की लाश दिखी जिसकी सुचना उसने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुँच कर टिकरापारा थाना पुलिस ने लाश को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात लाश की शिनाख्त करने में जुट गई और 24 घंटे के अंदर महिला की पहचान केवरा बाई लालपुर निवासी के रूप में की गई है।
मोबाइल घर में छोड़ लापता थी केवरा बाई
पुलिस के अनुसार मृत महिला केवरा बाई 18 मई की रात 9 बजे से अपना मोबाइल फ़ोन घर में छोड़ कर कहीं चली गई थी जिसकी शिकायत मृतिका के बेटे ने लापता होने के 2 दिन बाद 21 मई को टिकरापारा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुम इंसान की शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन मृतिका के लापता होने के बाद भी पुलिस मृतिका की तलाश करने में नाकाम थी , जबकि जिस जगह केवरा बाई की लाश मिली है वो इलाका संवेदनशील माना जाता है और वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा कमल विहार में लगातार गश्त करने के निर्देश भी निरंतर दिए जाते रहे हैं।
बेटे ने बताया पहले भी ऐसे ही चली जाती थी मां
मृतका केवरा बाई के पुत्र ने अपने बयान में पुलिस को बताया है की उसकी माँ पहले भी अचानक इसी तरह से घर से कुछ दिनों के लिए निकल जाती थी। लेकिन हमेशा 2 दिन में लौट आया करती थी जिसकी वजह से मृतिका के परिवार वाले परेशान भी थे और इसी वजह से इस दफा भी केवरा बाई के लापता होने के बाद 2 दिनों तक परिजनों ने उसकी राह देखते रहे, लेकिन उसके घर न लौटने के बाद 21 मई को रायपुर के टिकरापारा थाने में शिकायत की।
कातिल की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केवरा बाई के हत्यारों की तलाश में जुट गई है , साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है की मृतिका जिस दिन लापता हुई उसी दिन उसकी हत्या की जा चुकी थी और लाश को सीवरेज पाइप में छुपा कर हत्यारे फरार हो गए थे।
गले की माला और कानो की बाली से शिनाख्त
पुरानीबस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया की महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई थी तभी 21 मई को टिकरापारा थाने दर्ज हुए गुम इंसान के मामले को खंगालते हुए मृतिका के बेटों को लाश की शिनाख्त करने बुलाया गया जहाँ केवरा बाई के बेटे ने लाश के गले में पड़ी माला और कानों की बाली से मृतिका की पहचान की। सीएसपी राजेश देवांगन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।