कलिंगा विवि में ''आईडिएथान" का आयोजन , सर्वक्षेष्ठ प्रतिभागियों ने जीती एक लाख से ज्यादा की नगद राशि…

कलिंगा विवि में ”आईडिएथान” का आयोजन , सर्वक्षेष्ठ प्रतिभागियों ने जीती एक लाख से ज्यादा की नगद राशि…

"Ideathan" organized in Kalinga University, best participants won cash amount of more than one lakh ...

Kalinga University

रायपुर/नवप्रदेश। कलिंगा विश्वविद्यालय (Kalinga University) मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। यहाँ पर वैश्विक मापदंड के अनुरूप विद्यार्थियों में नयी खोज को विकसित करने के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं शोधपरक शिक्षा प्रदान किया जाता है।

इसी तारतम्य में विश्वविद्यालय के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेल के द्वारा उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और अपने नॉलेज पार्टनरों के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए खुली स्पर्धा ”आईडिएथान” बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वोत्तम बिजनेस प्लान देने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में कलिंगा विश्वविद्यालय के द्वारा प्रमाण पत्र के साथ एक लाख दस हजार रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

विदित हो कि कलिंगा विश्वविद्यालय के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेल के द्वारा आयोजित बिजनेस प्लान प्रतियोगिता ”आईडिएथान” एक खुली प्रतियोगिता थी। जिसे दो वर्गों में बांटा गया था। प्रथम ए वर्ग में नवमी से बारहवीं कक्षा के स्कूली विद्यार्थी और दूसरे बी वर्ग में महाविद्यालयीन एवं शोधछात्रों ने एकल और समूह के रुप में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें 90 से अधिक प्रतियोगी टीम सम्मिलित हुई।

कलिंगा विश्वविद्यालय (Kalinga University) के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने बताया कि – ”आज के बदलते परिवेश में शिक्षा के स्तर में नित नए बदलाव की जरुरत है।शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो ज्ञान और कौशल से युक्त हो। जिसे प्राप्त करने के बाद बेहतर भविष्य के साथ जीवन में विनम्रता और नैतिक मूल्यों का सृजन हो और विद्यार्थी देश के अ’छे नागरिक बन सकें। कलिंगा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को उ’च स्तरीय शिक्षा एवं रोजगारपरक कौशल विकास प्रदान करते रहने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा इस वर्ष भी बिजनेस प्लान प्रतियोगिता ”आईडिएथान” का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

कलिंगा विश्वविद्यालय के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेल की निदेशक डॉ. मोनिका सेठी शर्मा ने बताया कि- ”आईडिएथान” बिजनेस प्लान प्रतियोगिता जायसवाल निको इंडस्ट्री लिमिटेड, एनेलेटिकल टेक्नोलॉजी लिमिटेड, स्टील मिंट, गैलेक्सी-द कम्प्यूटर हब, सृष्टि नर्सरी लेंडस्केप एंड डिजाइन, राज बिल्डर्स एंड कांट्रेक्टर, कॉनसेप्ट एंड कंस्ट्रक्शन, एस एस राना फेब्रिकेशन, एकेजीएस एंड एसोसिएट, राजेश पब्लिसिटी, महेश इंडस्ट्री और केजीएंन अली के प्रायोजकत्व में आयोजित की गयी थी।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय (Kalinga University) के द्वारा विद्यार्थियों में रोजगारपरक कौशल विकास के लिए विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में भी बिजनेस प्लान को सम्मिलित किया गया है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के द्वारा नए विचार सामने आते रहे हैं। नयी सोच के साथ उद्योगों को विकसित करने के लिए आवश्यक परिवेश, प्रवृत्ति के साथ-साथ बाजार की आवश्यक मांग और उत्पादन की जानकारी बहुत जरूरी है। जिससे विद्यार्थियों को नए स्टार्टअप के लिए मदद मिलेगी।

पिछले दिनों विश्वविद्यालय के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेल के द्वारा उद्योग जगत के प्रतिनिधियों,अनुभवी विचारकों और अपने नॉलेज पार्टनरों के संयुक्त तत्वावधान में विवि के विद्यार्थियों के लिए ”आईडिएथान” बिजनेस प्लान आइडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 15 अक्टूबर 2021 से इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु पंजीयन प्रारंभ हो गया था।जिसमें कई चरणों में प्रस्तुति के उपरांत 27 नवंबर 2021 को परिणाम घोषित किया गया एवं प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इन्हे मिला पुरस्कार

पुरस्कार(Kalinga University) वितरण समारोह में ए वर्ग में प्रथम स्थान पर शंकरा विद्यालय, भिलाई (छत्तीसगढ़) की ”कस्टमाइंड फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म टीम के मो. आकिब खातिबी रहें। जबकि बी वर्ग में आईआईटी गुवाहाटी की ”डिजीटलबिलिंग” टीम के कृष्ण खाकोलिया और शाश्वत मैथी प्रथम स्थान में रहें । दोनों वर्ग के विजेताओं को प्रमाणपत्र के साथ 25 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गयी।

द्वितीय स्थान पर ए वर्ग में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग, नोयडा की टीम “एब्सोप्यूर” के यशराज साहू और बी वर्ग में एसआईबीएम, पुणे की टीम मधुबनी मोटिफ्स की प्राची कर्ण के नाम की घोषणा की गयी। दोनों वर्ग के विजेताओं को प्रमाणपत्र के साथ 15 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गयी।

इसी प्रकार तृतीय स्थान पर ए वर्ग में डॉन बोस्को स्कूल, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल की डीबीएस टीम के शुभम अग्रवाल एवं प्रा”वल चांडक रहे। जबकि बी वर्ग में दो टीम का चयन किया गया। जिसमें कलिंगा विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ की ”गोल डिगर्स” टीम के प्रतीक, शुभम चौबे और नेहा चौबे एवं दूसरी टीम गोवा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, गोवा की ”पिचर्स” टीम के आदर्श बंसल के नाम की घोषणा की गयी। दोनों वर्ग के विजेताओं को प्रमाणपत्र के साथ 10 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गयी।

चतुर्थ पुरस्कार के रुप में ए वर्ग में दो टीम को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया गया। जिसमें सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल, नयी दिल्ली की टीम ”पिनेकल टेक” के ऋषि आहुजा, वंश आहुजा, दीपांश सबरवाल और आर्यन मित्तल को एवं एन.एच.गोयल वल्र्ड स्कूल, रायपुर छत्तीसगढ़ की टीम ”फिट इंडिया” की अनिशा अटलानी, आदित्य बोथरा, हितेन पटेल, युगांक पटेल एवं मान्या अग्रवाल के नाम की घोषणा की गयी। बी वर्ग में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग, मैसूर की टीम ”द वन” के आशीष श्रीनिवास और पूजा पी. को प्रदान किया गया। दोनों वर्ग के विजेताओं को प्रमाणपत्र के साथ 5 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गयी।

आयोजन में शामिल हुए विशिष्ट गण

”आईडिएथान” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कलिंगा विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. बैजू जॉन, कुलपति डॉ.आर श्रीधर, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी उपस्थित थें। जबकि मुख्य निर्णायक की भूमिका में माईअगलाकदम के निदेशक डॉ. अजीत वारवांडकर, अटल इनोवेशन सेन्टर /&6 आईएनसी के प्रबंधक स्वीकार पवार, एएनएम कन्सल्टेंट की निदेशक मंजुषा पेरियाल, वीएनआर सीड्स की जनरल मैनेजर (एचआर) डॉ. पारुल परमार एवं जायसवाल निको इंडस्ट्री लिमिटेड के प्रेसीडेंट (एच आर एम) दिलीप मोहंती उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक श्रेया द्विवेदी एवं साईमन जॉर्ज ने डॉ. राहुल चावड़ा तथा ओमप्रकाश देवांगन के तकनीकी सहयोग से किया एवं समारोह समाप्ति पर कलिंगा विश्वविद्यालय के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेल की निदेशक डॉ.मोनिका सेठी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की डॉ. कोमल गुप्ता, श्रेया श्रीवास्तव, श्रेया त्रिपाठी और विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *