समाज को सशक्त बनाने विचार जरुरी, संघठित होकर कार्य करें : ताम्रध्वज साहू
अंडा नवप्रदेश संवाददाता। तहसील स्तरीय सामुदायिक कर्मा भवन कोनारी लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने समाज के सदस्यों को आपस में एकजुटता बनाए रखने को कहा। समाज के सदस्यों से कहा कि हमेशा लोगों के हित में काम करें।
साहू समाज को संबोधित करते पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि समाज को कैसे सशक्त और अच्छा समाज बनाया जाए इस पर विचार करना चाहिए। हमारा समाज दूसरों के लिए मिसाल बने इसके लिए अपने समाज को कुरीतियों से दूर रखना होगा। श्री साहू ने आगे कहा कि हम सभी में प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने का जुनून होना चाहिए। एक कार्य के पूर्ण होने के पश्चात ही दूसरा कार्य प्रारंभ करना चाहिए और निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। मेरे कार्यकाल में बहुत विकास हुआ है।
समाजिक संगठन द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के लिए जो कार्य किए जा रहे है, इससे आने वाली पीढ़ी को लाभ मिलेगा। सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए कहा कि अपने समाज के आयोजनों में अन्य समाज के लोगों को भी बुलाएं। ताकि दूसरे समाज के साथ हमारे संबंध अच्छे हों।
इस दौरान श्री साहू ने पत्नी स्व. कमला सदन भवन के लिए 10 लाख देने की घोषणा किया। तहसील साहू संघ अध्यक्ष पूसऊ राम साहू ने कहा की आप सबके मार्गदर्शन से तहसील समाज को नया भवन मिला है। 25 साल बाद आज़ यह अवसर प्राप्त हुआ।
पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने कहा की आज़ एक गौरव का दिन है हर समाज भवन के होना जरुरी है सामाजिक व्यक्ति के समाज का परिणाम है भवन बना सामाजिक समरसता हमेशा बना रहे।
इस दौरान अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत पुष्पा यादव, अति विशिष्ठ अतिथि रमशीला साहू पूर्व केबिनेट मंत्री, दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड, नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, खिलावान साहू, लक्ष्मी साहू सभापति जिपं., देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत, टिकेश्वरी देशमुख सदस्य जपं सहित भरत चन्द्राकर, तहसील अध्यक्ष पुसूऊ राम साहू, उमाशंकर साहू, दयाराम साहू सरपंच परिक्षेत्रिय अध्यक्ष, जिला साहू समाज, ग्रापं. कोनारी उपसरपंच, पंचगण मौजूद थे।