ICC ODI Ranking Update : वनडे रैंकिंग में रोहित-विराट की बादशाहत कायम, शीर्ष दो पायदान पर भारतीयों का कब्ज़ा
ICC ODI Ranking Update
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का स्थान फिर हासिल करने की कवायद में आगे बढ़ते हुए बुधवार को जारी (ICC ODI Ranking Update) की नवीनतम वनडे बल्लेबाजी सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। कोहली अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के बाबर आजम द्वारा शीर्ष से हटाए जाने के बाद से दोबारा नंबर-1 स्थान हासिल नहीं कर पाए हैं।
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हाल में संपन्न तीन मैच की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत दाएं हाथ का यह बल्लेबाज दोबारा शीर्ष पर पहुंचने के करीब आ गया है। विराट को तीन मैच में 302 रन बनाने के लिए सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और नवीनतम रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे स्थान पर आ गए।
रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज में 146 रन बनाकर (Top ODI Ranking) के शीर्ष पर अपनी जगह बरकरार रखी। कोहली विशाखापत्तनम में आखिरी मैच में नाबाद 65 रन की पारी की बदौलत रोहित से सिर्फ आठ रेटिंग अंक पीछे हैं—रोहित के 781 जबकि कोहली के 773 अंक हैं।
शुभमन गिल चोट के कारण सीरीज में नहीं खेल पाए, फिर भी पांचवें पायदान पर कायम हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले केएल राहुल दो स्थान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में कुलदीप यादव तीन स्थान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं—यह उनके लिए बड़ा उछाल माना जा रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकाक (13वां), एडेन मार्करैम (25वां) और तेंबा बावुमा (37वां) को भी रैंकिंग में फायदा मिला है। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अक्षर पटेल (दो स्थान ऊपर 13वें), अर्शदीप सिंह (तीन ऊपर 20वें) और जसप्रीत बुमराह (छह ऊपर 25वें) की भारतीय गेंदबाजी तिकड़ी ने कटक में 101 रन की बड़ी जीत के बाद बढ़त हासिल की।
टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल शीर्ष भारतीय बल्लेबाज के रूप में 8वें स्थान पर कायम हैं। शुभमन गिल और रिषभ पंत क्रमशः 11वें व 13वें स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के विरुद्ध एशेज में शानदार प्रदर्शन के दम पर मिशेल स्टार्क तीन स्थान सुधरकर टेस्ट गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्टार्क ने दो मैच में 18 विकेट लिए, जिससे उन्हें करियर बेस्ट रेटिंग मिली। भारत के जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की सूची में अब भी शीर्ष पर बरकरार हैं।
मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव—तीनों को एक-एक स्थान का सुधार मिला है। इंग्लैंड के हैरी ब्रुक दो स्थान नीचे चौथे पर खिसके, जबकि केन विलियमसन व स्टीव स्मिथ एक-एक स्थान ऊपर आए। (ICC Ranking Update)
