IAS Yashwant Kumar : IAS यशवंत कुमार को मिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार…देखें आदेश…

रायपुर, 7 जुलाई। IAS Yashwant Kumar : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्र के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए IAS अधिकारी यशवंत कुमार को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

नवा रायपुर से जारी शासन के आदेशानुसार, कुमार के इस पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से हिमांशु गुप्ता (IAS 2007) को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया (IAS Yashwant Kumar)जाएगा। वे अपने अन्य विभागीय कार्यों — सचिव, श्रम विभाग, सचिव, गृह एवं जेल विभाग और श्रमायुक्त के प्रभार में यथावत बने रहेंगे।
यह आदेश 07 जुलाई 2025 को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सचिव मुकेश कुमार (IAS Yashwant Kumar)बंसल के हस्ताक्षर से जारी किया गया।