IAS Transfer Chhattisgarh : 13 IAS अधिकारियों की नई पोस्टिंग, देखें तबादला आदेश…

IAS Transfer Update

IAS Transfer Update

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर (IAS Transfer Update) प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बुधवार रात 13 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना का आदेश जारी किया है। कई महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारियाँ बदल दी गई हैं, जिनमें राज्य निर्वाचन आयोग, चिकित्सा शिक्षा, समग्र शिक्षा, मार्कफेड, आयुष, स्वास्थ्य सेवाएँ और नागरिक आपूर्ति निगम शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह फेरबदल आगामी प्रशासनिक तैयारी और विभागीय दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।

आईएएस शिखा राजपूत तिवारी जो आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं अतिरिक्त प्रभार आयुक्त आयुष थीं उन्हें अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग पद पर पदस्थ किया गया है। यह नियुक्ति चुनावी गतिविधियों की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला को आयुक्त–सह–संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ तथा MD राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन से स्थानांतरित कर आयुक्त, समग्र शिक्षा पद पर भेजा गया है। साथ ही उन्हें पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, जिससे शिक्षा विभाग के आगामी कार्यक्रमों को गति मिलेगी। (Chhattisgarh Bureaucracy News)

आईएएस किरण कौशल, जो मार्कफेड और नागरिक आपूर्ति निगम में पदस्थ थीं, उन्हें मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। वहीं आईएएस पदुम सिंह एल्मा को संचालक महिला एवं बाल विकास से स्थानांतरित कर प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड पद पर पदस्थ किया गया है और उन्हें छग बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

उनके कार्यभार ग्रहण करने पर आईएएस आर. संगीता को आबकारी विभाग से जुड़े दोनों अतिरिक्त प्रभारों—छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड और छग बेवरेजेस कॉर्पोरेशन—से मुक्त कर दिया गया है।

आईएएस संजीव कुमार झा को संचालक समग्र शिक्षा से स्थानांतरित कर संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ बनाया गया है तथा उन्हें MD, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। आईएएस जितेंद्र कुमार शुक्ला को मिशन संचालक जल जीवन मिशन के साथ-साथ अब प्रबंध संचालक मार्कफेड की जिम्मेदारी भी दी गई है। (IAS Posting Order)

आईएएस रितेश कुमार अग्रवाल को MD छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन के साथ आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस इफ्फत आरा को विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग पद पर पदस्थ करते हुए नागरिक आपूर्ति निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस संतन देवी जांगड़े को संचालक आयुष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस सुखनाथ अहिरवार अब केवल संयुक्त सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में कार्यरत रहेंगे।