Breaking IAS Posting : IAS जीआर चुरेंद्र सरगुजा के नए कमिश्नर होंगे… आदेश किया जारी

IAS Posting
रायपुर/नवप्रदेश। IAS Posting : सरगुजा के नए कमिश्नर जी आर चुरेंद्र होंगे। राज्य सरकार ने अब से कुछ देर पहले आदेश जारी किया है। गोविंद राम चुरेंद्र अब तक बस्तर संभाग के कमिश्नर थे।
ज्ञात हो कि सरगुजा कमिश्नर (IAS Posting) कुमारी जिनेविवा किंडो को सरकार ने अचानक पद से हटा दिया गया था। जिनेविवा को ऐसे समय पर हटाया गया है, जब उनके रिटायरमेंट में मात्र 10 रोज बच गए थे। आमतौर पर ऐसे संभागायुक्त जैसे बड़े पद पर बैठे अधिकारियों को रिटायरमेंट से चंद रोज पहिले हटाया नहीं जाता। लेकिन, सरगुजा कमिश्नर के लिए जब हटाने का आदेश (IAS Posting) आया तो लोग चौंक गए।
देखिए आदेश…..
