IAS Officer Viral Photo : सब्जी बेचते दिखा ये IAS ऑफिसर, जींस-शर्ट और हाथ में स्मार्टवॉच पहने हुए कर रहा था मोल-भाव, इसके पीछे की वजह है हैरान करने वाली..
प्रयागराज, नवप्रदेश। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आईएएस अधिकारी की कई फोटोज छाई हुई हैं। इन फोटोज में IAS जींस-शर्ट और हाथ में स्मार्टवॉच पहने हुए फुटपाथ पर सब्जी बेचते दिखाई दे रहे (IAS Officer Viral Photo) हैं।
जो भी इन फोटोज को देख रहा है कि उनके मन में बस एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर यह आईएएस रोड़ किनारे सब्जी क्यों बेच रहा है?, लेकिन जब उनकी सब्जी बेचने का कारण लोगों के सामने आया तो सब उनके दिवाने हो गए और उनकी तारीफ करने (IAS Officer Viral Photo)लगे।
यह रोड़ किनारे सब्जी बेच रहे आईएएस अधिकारी का नाम डॉ। अखिलेश मिश्र है, जो फिलहाल उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी और एक सीनियर आईएएस ऑफिसर हैं। बता दें कि आईएएस की फोटोज काफी पुरानी है, जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
डॉ. अखिलेश मिश्र की जब ये फोटोज वायरल होने लगी तो उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक ये फोटोज इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुकी (IAS Officer Viral Photo)थी।
वहीं, जब ये फोटज वायरल हो गई तो IAS डॉ। अखिलेश मिश्र ने बताया कि आखिर वो रोड़ किनारे सब्जी क्यों बेच रहे थे। IAS डॉ। अखिलेश मिश्र ने कहा कि मैं किसी सरकारी काम से प्रयागराज गया था। वहीं, जब वहां से वापस लखनऊ आ रहा तो मैं सब्जी खरीदने लगा।
वहां सब्जी के बुजुर्ग महिला बेच रही थी, वहां उस महिला का बच्चा थोड़ा दूर चला गया। उस महिला को ये नहीं पता था कि मैं कौन हूं। इस दौरान उस महिला ने मुझसे पूछा कि क्या आप 5 मिनट मेरी दुकान देख सकते हैं?
वहीं, IAS डॉ. अखिलेश मिश्र हां बोल दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस दौरान महिला चली गई और उसके जाने के बाद कुछ लोग सब्जी खरीदने आ गए, तो मैं मजाक में सब्जी तौलने लग गया और इस दौरान मेरे के साथी ने मेरी तस्वीर खींच ली,
जिसे मैंने मजाक के चलते फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग बात कहने लगे, जब मैंने इसे देखा तो मैंने डिलीट कर दी।