IAS Officer Started Abusing : IAS अफसर ने मीटिंग में दी अफसरों को भद्दी #@* गालियां, कहे अपशब्द, वीडियो वायरल होने पर बढ़ी मुसीबतें...

IAS Officer Started Abusing : IAS अफसर ने मीटिंग में दी अफसरों को भद्दी #@* गालियां, कहे अपशब्द, वीडियो वायरल होने पर बढ़ी मुसीबतें…

पटना, नवप्रदेश। बिहार के तेज तर्रार अफसरों में शुमार एक IAS अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें IAS केके पाठक राज्य के अफसरों को गाली दे रहे हैं 

साथ ही साथ बिहार की जनता के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। केके पाठक उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ बिपार्ड के डीजी भी (IAS Officer Started Abusing) हैं।

मामला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को जरिए हो रही एक बैठक का है। जिसमें मौजूद अधिकारियों पर वो भड़क जाते हैं। गुस्से में वो गाली-गलौच पर उतर जाते हैं।वे कहते हैं कि बिहार के लोग रेड लाइट पर भी हॉर्न बजाते हैं।

आगे गाली देते हुए कहते हैं कि कभी देखे हो चेन्नई में लालबत्ती पर हॉर्न बजाते हुए। यहां के लोगों को कोई समझ नहीं (IAS Officer Started Abusing) है। एक डिप्टी कलेक्टर को भी गाली देते हुए कहते हैं कि यहां के अधिकारी भी वैसे ही हैं। किसी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहते हैं कि मुझे लिख कर दो मैं मां-बहन एक करता हूं।

वीडियो वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने केके पाठक को उनके पद से हटाने की मांग की है। बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन (बासा) के अध्यक्ष सुनील तिवारी हमारी मांग है कि ऐसे पदाधिकारी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त (IAS Officer Started Abusing) हैं

उनपर सरकार कार्रवाई करे और बर्खास्त करे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से और मुख्य सचिव से अनुरोध करते हैं कि अविलंब कार्रवाई करें। नहीं तो हम इनके खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।

उधर इस मामले में केके पाठक की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, एक चैनल को दिए बयान में उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ कुछ मुद्दा था। हां बैठक में मैंने अपना आपा खोया, लेकिन किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *