IAS Officer : आईएएस अवनीश शरण ने शेयर की बेटी-पिता की जुगलबंदी...वीडियो देखें

IAS Officer : आईएएस अवनीश शरण ने शेयर की बेटी-पिता की जुगलबंदी…वीडियो देखें

IAS Officer: IAS Avneesh Sharan shares daughter-father's jugalbandi...watch video

IAS Officer

नई दिल्ली/नवप्रदेश। IAS Officer : 2009 बैच के IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने एक बच्ची और पिता का वीडियो ट्वीट किया है। ये बच्ची और इसके पिता ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा…गाने को गुनगना रहे हैं। ये गाना 1958 में आई फिल्म ‘दिल्ली का ठग’ में फिल्माया गया है। बच्ची और उसके पिता दोनों इस गाने को खूबसूरत अंदाज में गा रहे हैं।

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे ही वीडियोज शेयर करते हैं। बच्ची और पिता का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लोग दोनों की तारीफ कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। वीडियो पर कई तरह के कमेंट देखने को मिल रहे हैं। लोग बेटी और पिता के बीच इमोशनल कनेक्ट की बात कर रहे हैं तो कई लोग बच्ची की आवाज की तारीफ कर रहे हैं। आईएएस अवनीश शरण (IAS Officer) ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- ऑसम, पिता और बेटी के बीच जुगलबंदी।

अपने ट्वीट और पोस्ट को लेकर रहते हैं सुर्खियों में

गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी अवनीश शरण अक्सर अपने ट्वीट और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सबसे पहले वह उन दिनों चर्चा में आए थे जब उन्होंने साल 2017 में अपनी बेटी वेदिका का एडमिशन किसी प्राइवेड अंग्रेजी मीडियम स्कूल में न करा कर एक सलराकरी प्रज्ञा प्राथमिक विद्यालय में कराया था। तब से अवनीश शरण कई युवाओं के रोल मॉडल बन गए, वह खुद भी लोगों को जिंदगी की सही राह पर चलने के लिए गाइड करते हैं।

हाल ही में अवनीश शरण की एजुकेशन से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में अवनीश शरण की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि एक लड़का जिसके 10वीं बोर्ड एग्जाम में सिर्फ 44.5 फीसदी नंबर मिले, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 65 प्रतिशत अंक मिले और 60.7 फीसदी नंबरों के साथ उसने ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *