IAS News Breaking : समीर विश्नोई की बढ़ीं मुश्किलें, आईएएस समेत सभी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा

IAS News Breaking
रायपुर/नवप्रदेश। IAS News Breaking : IAS समीर विश्नोई के साथ कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। एडीजे अजय सिंह राजपूत ने सुनवाई करने के बाद तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया। अब ईडी तीनों को 10 नवंबर को फिर कोर्ट में पेश करेगी।
कारोबारी सुनील अग्रवाल के वकील आयुश अग्रवाल ने बताया कि 15 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने उनके मुवक्किल को अदालत में पेश किया था। आज उन्होंने न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि उनके मुव्वकिल की गिरफ्तारी की अवैधानिक है, इस लिहाज से हाईकोर्ट में अपील (IAS News Breaking) की जाएगी।