IAS Gaurav Singh : बेटी के बर्थ डे पर रायपुर कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को दिया न्यौता भोज, SSP संग खुद भी खाये

IAS Gaurav Singh :
रायपुर/नवप्रदेश। IAS Gaurav Singh : अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर सरकारी स्कूल के बच्चों को रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने न्योता भोज कराया। राजधानी स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की शासकीय प्राथमिक शाला में यह भोज का आयोजन किया गया था। रायपुर कलेक्टर ने परिजनों समेत अपने हाथों से स्कूली बच्चों को खाना परोसा।

उनकी बेटी के जन्मदिन के मौके पर इस न्योता भोज में रायपुर SSP संतोष सिंह ने भी शिरकत की और दोनों अधिकारीयों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। बता दें कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ पेस्ट्री, गुलाब जामुन भी परोसा गया।
17 फरवरी को न्योता भोज की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से लगातार कई लोग और समाज के स्थापित शख्सियतों ने बच्चों को यह भोज करा रहे हैं। अब तक रायपुर जिले में ही 40वां न्योता भोज हो चुका है।