IAS Designation : अफसर ने अपने ट्विटर बायो से हटाया ‘IAS’ का पदनाम…बोले- मुझे इस नाम के साथ…?

IAS Designation : अफसर ने अपने ट्विटर बायो से हटाया ‘IAS’ का पदनाम…बोले- मुझे इस नाम के साथ…?

IAS Designation: The officer removed the designation of 'IAS' from his Twitter bio… said – me with this name…?

IAS Designation

भोपाल/नवप्रदेश। IAS Designation : ब्राह्मण द ग्रेट किताब लिखने वाले मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने अपने ट्विटर बायो से IAS पदनाम हटा लिया है। इसकी जानकारी खान ने ट्वीट कर दी। खान ने लिखा कि मैं अब फिर आईएएस पदनाम का इस्तेमाल नहीं करुंगा। यह सिर्फ रोजी रोटी का जरिया है।

खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे लेखक और भारत के एक आम नागरिक के रूप में जाना जाना अच्छा लगता है। खान ने मीडिया से भी अनुरोध किया उनके लेख प्रकाशित करते समय आईएएस की जगह पर लेखक का प्रयोग करें।

https://twitter.com/saifasa/status/1642350139582070784

बता दें नियाज खान राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। वे 2015 में आईएएस (IAS Designation) बनें। वे पहल बार गैंगस्टर अबू सलेम पर किताब लिखकर चर्चा में आए थे। 2022 में कश्मीर फाइल्स फिल्म के विरोध के चलते सरकार के निशाने पर आए। खान ने हाल ही में ब्राह्माण द ग्रेट किताब लिखी है। इसमें ब्राह्माणों को महान बताया गया है। उनकी किताब का विमोचन हाल ही में उज्जैन किया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *