IAS Abhishek Singh : 'पापा की मार ने IAS बना दिया, नहीं तो बड़ा स्टार होता', हिट गाने दे चुके अफसर अभिषेक सिंह बोले

IAS Abhishek Singh : ‘पापा की मार ने IAS बना दिया, नहीं तो बड़ा स्टार होता’, हिट गाने दे चुके अफसर अभिषेक सिंह बोले

नई दिल्ली, नवप्रदेश। IAS, एक्टर और सोशल मीडिया स्टार अभिषेक सिंह अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी वह ड्यूटी को लेकर तो कभी एक्टिंग को लेकर वह सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें बचपन से ही फिल्मों में रुचि थी। वह स्कूल बंक करके फिल्म देखने जाया करते थे। लेकिन उनका कहना है कि पिता की मार ने उन्हें IAS बना दिया।

सोशल मीडिया पर चर्चा में रहनेवाले IAS अभिषेक सिंह का कहना है कि अगर वह IAS ना होते तो आज बड़े स्टार होते हैं। खास बात ये है कि IAS रहते हुए अभिषेक ने कुछ चर्चित गानों में एक्टिंग की है।

वह मानते हैं कि पिता की डांट की वजह से वह IAS बने हैं। उन्होंने ये भी कबूल किया है कि उनकी प्राथमिकता IPS बनने की थी लेकिन पिता की वजह से उन्होंने IAS का चुनाव किया।

अभिषेक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहनेवाले हैं। लेकिन उनका बचपन उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बीता। दरअसल अभिषेक के पिता पुलिस विभाग में थे।

उनके ट्रांसफर के हिसाब से परिवार को भी शिफ्ट होना पड़ता था। फिलहाल अभिषेक के माता-पिता प्रयागराज में रहते हैं। अभिषेक सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 30 लाख फॉलोअर्स हैं।

अभिषेक की पढ़ाई बॉयज हाई स्कूल इलाहाबाद से हुई। उन्होंने बताया कि बचपन में वह बहुत शैतान थे. इसलिए पिताजी से बहुत मार पड़ती थी। अभिषेक ने कहा- बचपन में मुझे ऐसा लगता था कि मैं साइंटिस्ट बनूंगा।

मैं बहुत सारे एक्सपेरिमेंट्स करते रहता था। एक बार मैंने 1 मिनट में बैटरी चार्ज कर देने वाले एक चार्जर बनाने की कोशिश की थी। लेकिन वह चार्जर तो नहीं बना और घर में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट हुई तो मुझे बहुत मार पड़ी।

अभिषेक ने बताया कि 12वीं के बाद उन्होंने बी.कॉम. की। उन्होंने ग्रैजुएशन के पहले साल से ही IAS की तैयारी शुरू कर दी। तैयारी के लिए वह दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहते थे और यहां उन्होंने 1 साल की कोचिंग भी की।

साइंटिस्ट से IAS बनने का ख्याल कहां से आया? इस पर अभिषेक ने कहा कि उन्हें बचपन से ही वर्दी पहनने का शौक था। लेकिन पापा चाहते थे कि वह IAS बने। उन्होंने कहा- सर्विस मुझे बहुत पसंद है। मैं IPS बनना चाहता था, लेकिन पापा की खुशी के लिए मैं IAS बन गया।

IAS अभिषेक ने T-Series के कई गानों में एक्टिंग की है. उनके गानें हिट भी हुए हैं. लेकिन अभिषेक का कहना है कि उन्होंने एक्टिंग फीस के तौर पर एक रुपये में भी नहीं लिए हैं.

उन्होंने कहा कि सर्विस में रहते हुए वे पैसे नहीं लेंगे. वहीं, Instagram पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, क्या इससे वे कमाई भी करते हैं? इस पर अभिषेक ने कहा कि वे ब्रांड प्रमोशन नहीं करते और इसकी वजह से इंस्टाग्राम से भी कमाई नहीं होती.

कैसे एक्टिंग में मिला पहला ब्रेक?फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से अभिषेक की दोस्ती है. अभिषेक ने बताया- दिल्ली क्राइम नाम की एक सीरीज है. इसके एक IAS ऑफिसर का रोल था. इसकी वजह से मेरे कई इंटरव्यू छपे. इनमें मेरे कई फोटोज भी थे. इन्हीं में से एक फोटो पर डायरेक्टर आशीष पांडा जी की नजर पड़ी. उन्होंने टी-सीरीज से मेरा कॉन्टैक्ट लिया. और उन्होंने ‘दिल तोड़ के’ गाने के लिए मुझे कास्ट कर लिया.

हालांकि, अभिषेक का रोल बाद में दिल्ली क्राइम सीरीज से हटा दिया गया था. लेकिन उन्होंने बताया कि इसकी वजह से उन्हें कई ऑफर्स आने लगे. उन्होंने कहा कि वह ऐसे रोल ही एक्सेप्ट करते हैं जिससे समाज को कोई मैसेज मिले. अभिषेक ने बताया कि उनकी एक मूवी की भी शूटिंग चल रही है.

अभिषेक ने बताया कि फिल्मों में उन्हें शुरू से ही रुचि थी. लेकिन घर से मूवी देखने की इजाजत नहीं थी. इसलिए वह 8वीं-9वीं क्लास से स्कूल बंक करके मूवी देखने जाया करते थे.

म्यूजिक वीडियो को लेकर पिता के रिएक्शन के बारे में बताते हुए अभिषेक ने कहा- उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि तुम क्या कर रहे हो. इतनी अच्छी नौकरी मिली है.

इतना मान-सम्मान है तो अच्छे से काम करो. ये क्या कर रहे हो. इसको करके क्या फायदा है. वहीं, मां के रिएक्शन को लेकर अभिषेक बोले- मम्मी तो खुश हैं. मम्मी कहती हैं कि जिसमें तुमको खुशी मिले वह करो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *