मैं कल ईडी दफ्तर जाउंगा, सच्चा और सच्ची बात करूंगा…
-पूर्व मंत्री कवास लखमा के रायपुर और सुकमा घर पर पड़ा था ईडी का छापा
-ईडी के पोस्ट में आपत्तिजनक रिकॉर्ड मिले
रायपुर/नवप्रदेश। MLA Kawasi Lakhma: प्रदेश के सबसे चर्चित शराब घोटाले मामले में बड़ी खबर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर सकती है? वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ईडी ने एक पोस्ट भी किया है जिसमें दावा किया है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा के निवास पर छापे में आपत्तिजनक रिकॉर्ड मिलें है।
प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि 28 दिसंबर 2024 को रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था। इस तलाशी अभियान में ईडी घोटाले की प्रासंगिक अवधि के दौरान कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने में सक्षम हो गया है। इसके अलावा तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गई, जिनके बारे में माना जा रहा है कि उसमें आपत्तिजनक रिकार्ड हैं।
कवासी बोले- मैं कल ईडी दफ्तर जाउंगा
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री कवास लखमा (MLA Kawasi Lakhma) ने कहा है कि वह कल 3 जनवरी को ईडी के दफ्तर जाने वाले हैं। जो कागज ईडी ने मांगे है उन्हें मंै दूंगा, कानून का सम्मान करना चाहिए। मुझे जब भी ईडी बुलाएगी मैं जाउगां। मै सच्चा और सच्ची बात करूंगा। वहीं लखमा बोले राजनीतिक मुद्दों और मीडिया के सवाल का जवाब मैं अभी नहीं दूंगा। नियम कानून होते हैं। इसका जवाब मैं दूंगा।
- -ईडी ने 28 दिसंबर को सात जगहों पर मारे थे छापे
- -पूर्व मंत्री लखमा के रायपुर और सुकमा के ठिकानों की हुई थी जांच
- -ईडी के अधिकारियों को गाडिय़ों से मिल थे डॉक्यूमेंट
- -अवैध शराब बिक्री पर कमीशन मिलने के महत्वपूर्ण सबूत निदेशालय को मिले