लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं.., RBI को धमकी भरा कॉल…

लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं.., RBI को धमकी भरा कॉल…

I am the CEO of Lashkar-e-Taiba speaking… threatening call to RBI…

RBI received threat

-आरबीआई को मिली धमकी के बाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

मुंबई। RBI received threat: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को एक धमकी भरा फोन आया है। धमकी भरा कॉल भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर किया गया था। साथ ही फोन करने वाले ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ होने का दावा किया। शनिवार सुबह करीब 10 बजे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आई। फोन पर मौजूद शख्स ने कहा मैं लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ हूं। उसने यह कहते हुए फोन रख दिया कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक (RBI received threat) के सुरक्षा गार्ड द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस बीच पुलिस को शक है कि किसी ने यह हरकत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुंबई की एक लॉ फर्म को भी धमकी मिली

इससे पहले गुरुवार (14 नवंबर) को मुंबई स्थित जेएसए लॉ फर्म बैलार्ड पेयर और जेएसए कार्यालय कमला मिल लोअर पर्ल को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। इस धमकी भरे मेल कंपनी की ईमेल आईडी पर फरजान अहमद नाम लिखा हुआ था। मेल में लिखा था कि जेएफए फर्म के दफ्तर और बैलार्ड एस्टेट के दफ्तर में बम रखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मामले की जांच में जुट गई।

डराने-धमकाने के पहले भी मामले

पिछले दो-तीन महीनों से स्कूलों, होटलों, हवाई अड्डों, बाजारों, रेलवे, बसों आदि में बम की धमकियां लगातार बढ़ रही हैं। 27 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान को धमकी दी गई थी। उस समय कहा गया था कि यदि विमान उड़ा दिया गया तो कोई भी जीवित नहीं बचेगा। इसके बाद जांच में पता चला कि यह धमकी झूठी थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *