Tit For Tat: पति ने की तीसरी शादी, दूसरे नंबर की पत्नी ने बदला लेने उस पर डाला….

Tit For Tat: पति ने की तीसरी शादी, दूसरे नंबर की पत्नी ने बदला लेने उस पर डाला….

husband, third marriage, second wife, take revenge, navpradesh,

second wife take revenge of third marriage

मुजफ्फरगढ़/ए.। पति (husband) ने तीसरी शादी (third marriage) की तो दूसरे नंबर की पत्नी (second wife) ने उससे कुछ ऐसे बदला लिया (take revenge) कि सब देखकर दंग रह गए।

दूसरी पत्नी (second wife) ने पति (husband) पर गरम पानी डाल दिया। इस घटना में पति का शरीर 45 फीसदी तक जल गया। मामला पाकिस्तान केे पंजाब प्रांत का है।

इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान

https://youtu.be/Iy7ml8DycCk

दअअसल पति ने गुपचुप तरीके से तीसरी शादी कर ली थी। जैसे ही इसका पता उसकी दूसरी पत्नी को लगा उसने अपने पति से इसका बदला ले लिया (take revenge) । महिला ने पति के शरीर पर गर्म पानी डाल दिया।

इस घटना में तीसरदी शादी करने वाले डॉक्टर अब्दुल रशीद 45 फीसदी तक जल गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे तुरंत छोड़ भी दिया। हालांकि आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *