Breaking : राजधानी में कैनरा बैंक से 4 लाख रुपए की उठाईगिरी, CCTV में वारदात कैद….
रायपुर/नवप्रदेश। canara bank stolen : राजधानी रायपुर में चार लाख रुपए की उठाईगिरी हुई है। राजधानी के मरीन ड्राइव,तेलीबांधा के सामने स्थित केनरा बैंक में एक कारोबारी के साथ ये वारदात हुई।
जानकारी के मुताबिक भरत कंस्ट्रक्शन के मालिक भरत गुप्ता का खाता तेलीबांधा स्थित केनरा बैंक में है। बैंक में हर रोज़ की तरह लेनदेन के लिए भरत कंस्ट्रक्शन का मुंशी प्रभात नायक बैंक पहुंचा था। इस दौरान बैंक के अंदर से ही एक अज्ञात आरोपी पैसे से भरा बैग लेकर वहां से रफू चक्कर हो गया।
ये पूरा मामला बैंक के सीसीटीवी (canara bank stolen)में कैद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। शहर के चौक-चौराहों में नाकेबंदी कर दी गई है। आने-जाने वाले रास्ते के भी सीसीटीवी फुटेज ट्रेस किया जा रहा है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि उठाईगिरी (canara bank stolen)की सूचना मिलते ही पुलिस की पूरी टीम आरोपी की खोज में मुस्तैद हो गई है। बैंक और आस पास के क्षेत्र में भी छानबीन की जा रही है। कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होने की बात टीआई के द्वारा की जा रही है।