गौरेला के लापरवाह खाद्य निरीक्षक निलंबित
पीएम जनमन शिविर में अनुपस्थित रहने पर जिला प्रशासन की कार्रवाई
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। Gaugorela-Pendra-Marwahi, negligent food inspector suspended: जिले के खाद्य निरीक्षक पर जिला प्रशासन ने निलंबन की कार्रवाई की है। पीएम जनमन योजना के तहत आयोजित शिविर में उनकी अनुपस्थित रही। इसे दायित्वों के प्रति लापरवाही मानते हुए खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।
निलंबन आदेश में (Gaugorela-Pendra-Marwahi, negligent food inspector suspended) कहा गया है कि 14 जून को ग्राम देवरगांव, विकासखंड गौरेला में आयाजित पीएम जनमन शिविर में अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतना माना गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय (खाद्य शाखा) गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही रहेगा। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
पीएम जनमन योजना सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना
उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। (Gaugorela-Pendra-Marwahi, negligent food inspector suspended) इस योजना के तहत बैगा जनजाति के लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना है। इसके लिए गौरेला विकासखंड के बैगा बहुल 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर छूटे हुए सभी बैगा परिवारों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत कनेक्शन, उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर घर नल जल, वन अधिकार पत्र, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से लाभान्वित किया जा रहा है।