एसपी-डीएसपी के तबादलेः बलौदाबाजार में 4 नए अधिकारियों की नियुक्ति
बलौदाबाजार-भाटापारा जिला मुख्यालय में हुई घटना के बाद से कानून व्यवस्था दुरूस्त करने में जुटा है गृह विभाग
रायपुर/नवप्रदेश। Transfer of SP-DSP Appointment of 4 new officers in Balodabazar: बलौदाबाजार-भाटापारा जिला मुख्यालय में हुई घटना के बाद से शासन-प्रशासन वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है। गृह विभाग कानून व्यवस्था को दूरूस्त बनाए रखने के लिए अधिकारियों में फेरबदल किया है। इसी के तहत राज्य शासन ने प्रदेश के एसपी-डीएसपी के तबादले का आदेश जारी किया है। बलौदाबाजार से और पुलिस अधिकारी हटाए गए हैं। वहीं चार नए अधिकारियों को वहां भेजा गया है।
गृह (पुलिस) (Transfer of SP-DSP Appointment of 4 new officers in Balodabaza) विभाग मंत्रालय से जारी आदेश अनुसार अविनाश सिंह, (डीडी-2013) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉयल 112, जिला रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं अभिषेक सिंह, (डीडी-2013) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, धमतरी को तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है।
सिद्धार को डॉयल 112 एएसपी बनाया
हेमसागर सिद्धार (डीडी-2013) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉयल 112, जिला रायपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं आशीष अरोरा, (निरी-2016) अनु. अधिकारी (पुलिस) भाटापारा को उप पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के पद पर भेजा गया।
एश्वर्या चन्द्राकर बलौदाबाजार के नए एसडीओपी
एश्वर्या चन्द्राकर, (डीडी-2014) (Transfer of SP-DSP Appointment of 4 new officers in Balodabaza) उप पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप., जशपुर को अनु. अधिकारी (पुलिस), बलौदाबाजार-भाटापारा की जिम्मेदारी दी गई है। कौशल किशोर वासनिक, (निरी-2021) उप पुलिस अधीक्षक, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी को उप पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है। ये अधिकारी वर्तमान पदस्थापना से तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।