नकली होलोग्राम मामलाः यूपी एसटीएफ की ट्रांजिट रिमांड पर अनवर ढेबर
मेरठ में होगी पूछताछ, ढेबर को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur, Fake Hologram Case: Anwar Dhebar on transit remand of UP STF: यूपी एसटीएफ नकली होलोग्राम मामले में अनवर ढेबर को पूछताछ के लिए मेरठ ले जाएगी। एसटीएफ ने बुधवार सुबह ढेबर को रायपुर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने अनवर को 48 घंटों की ट्रांजिट रिमांड पर यूपी एसटीएफ को सौंप दिया है। अब उसे सड़क के रास्ते यूपी ले जाने की तैयारी है।
दरअसल, शराब घोटाले में नकली होलोग्राम केस में यूपी एसटीएफ ने मंगलवार को अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अगले दिन सुबह अपर एवं सत्र न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ढेबर को ले जाते समय मानवाधिकार का पालन करने के आदेश पर अनुमति दी है।
स्पेशन कोर्ट में सुनवाई के बाद यूपी पुलिस के प्रोडक्शन वारंट को स्वीकार कर लिया, जिसके साथ ही अनवर ढेबर को उत्तर प्रदेश ले जाने का रास्ता साफ हो गया है। केवल अनवर ही नहीं यूपी एसटीएफ ने पूछताछ के लिए आबकारी विभाग के अधिकारी रह चुके अरुणपति त्रिपाठी और रिटायर्ड आईएएस अनिल टूटेजा को ले जाने के लिए आवेदन किया था। सुनवाई के बाद यूपी पुलिस को अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को ले जाने की मंजूरी मिल गई।