सुरक्षा के बगैर खंभे पर चढ़ा था, इधर बिजली सप्लाई कर दी गई
बिजली विभाग के जिम्मेदारों के समन्वय के अभाव में चली गई लाइनमैन की जान
प्रारंभिक जांच में काम के दौरान बिना किसी को जानकारी दिए करंट सप्लाई कर दी
कांकेर/नवप्रदेश। Kanker, the lineman had climbed the pole without protection when electricity was supplied, died: बिजली विभाग के जिम्मेदारों के समन्वय के अभाव में जिले में विद्युत संधारण के दौरान फिर बड़ी घटना घट गई है। लाइनमैन की करंट लगने से जान चली गई। इसमें विभागीय समन्वय की कमी सामने आई है। बताया जाता है कि सुधार कार्य करने लाइनमैन खंभे पर चढ़ा था कि बिना किसी सूचना व संबंधितों से चर्चा किए बगैर अचानक बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। घटना के बाद लाइनमैन काफी देर तक खंभे से चिपका रहा।
घटना कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है। (Kanker, the lineman had climbed the pole without protection when electricity was supplied, died) बारिश से कोयलीबेड़ा क्षेत्र में बिजली वितरण का काम ठप हो गया था। उसी को दुरूस्त करने लाइनमैन खंभे पर चढ़ा था। सुलंगी गांव क्षेत्र के लाइनमैन किशुन दर्रो की जिम्मेदारी में है। बिजली गुल होने पर वह खंभे पर चढ़ कर तारों को ठीक कर रहा था। इसी समय विभाग के लोगों ने अचानक गांव में बिजली की लाइन शुरू कर दी।
करंट लगने से लाइनमैन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बिजली वितरण बंद न किए जाने से मृतक किशुन का शव देर तक खंभे से चिपका रहा। आधे घंटे के बाद बिजली बंद कर उसका शव नीचे उतारा गया और स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जेईई ने दी पुलिस को सूचना
घटना के संबंध में थाना प्रभारी मालिक राम के अनुसार बिजली विभाग के जेईई ने सूचना दी कि सुलंगी गांव में करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई है। उसके बाद टीम भेजा गया। शव उतार कर पीएम के लिए भेजा गया।
विभागीय लापरवाही आई सामने
प्रारंभिक जांच में सुलंगी हादसे में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। (Kanker, the lineman had climbed the pole without protection when electricity was supplied, died) विभाग अपने कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरण जान जोखिम में डालकर बिजली के काम करवा रहा है। ऐसी घटन पहले भी हो चुकी है, पर भी लाइनमैनों की जान की सुरक्षा को लेकर विभाग गंभीर नहीं हुआ है।