प्रेम प्रसंग में 6 महीने पहले की शादी, शक से परेशान पत्नी ने कर दी हत्या

प्रेम प्रसंग में 6 महीने पहले की शादी, शक से परेशान पत्नी ने कर दी हत्या

Chhattisgarh Surajpur, police station Jhilmil, wife murdered

Chhattisgarh Surajpur, police station Jhilmil, wife murdered

सूरजपुर जिले में खून की प्यासी पत्नी ने आधी रात मारी गले में टांगी

सूरजपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Surajpur, police station Jhilmil, wife murdered: जिले में हत्या का मामला सामने आया है। शक में पति की हरकत से महिला इतना परेशान हो गई थी कि पति के खून की प्यासी हो गई। मौका पाते ही टांगी से मारकर पति की हत्या कर दी। झिलमिल थाना के डालाबहरा गांव में बुधवार को हुए वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने पत्नी को कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया।

घटना बुधवार की सुबह की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आरोपी पत्नी ने जानकारी दी कि पति मुझ पर शक करता था। इस कारण से आएदिन झगड़े की स्थिति बनती थी। रोज-रोज की लड़ाई से परेशान होकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को सुबह मृतक विवेक कुमार के पिता ने सूचना दी। उन्होंने बताया कि उसके बेटे की हत्या हो गई है। वहीं बहू घर पर नहीं है। उसके बाद झिलमिल पुलिस डालाबहरा गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में लग गई।

दोनों ने किया था प्रेम विवाह

आरोपी की तलाश में थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम बनाई। जांच के दौरान टीम को कोरिया जिला के बैकुंठपुर के पास मृतक की पत्नी मिली। थाने लाकर पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया। आरोपी पत्नी ने बताया कि हम दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दिसंबर में दोनों की शादी हुई, पर वह मुझ पर शक करने लगा था। हमेशा इस बात को लेकर लड़ाई होती थी। मंगलवार की रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच दो बजे तक विवाद होता रहा। उसके बाद जब वह सो गया तो टांगी से उसके गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *