नई सरकार के प्रशासनिक अमले को भू-माफिया दे रहे चुनौती

नई सरकार के प्रशासनिक अमले को भू-माफिया दे रहे चुनौती

Chhattisgarh, Raipur: Arbitrariness, hooliganism, threats by land traders

Chhattisgarh, Raipur: Arbitrariness, hooliganism, threats by land traders

  • जमीन दलालों की ऐसी हिमाकत कि ताला तोड़कर निजी भूमि पर कब्जे का प्रयास किया
  • किसी की भी जमीन पर कब्जा कर लेना राजधानी रायपुर में बदमाशों की आम बात हो गई

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Arbitrariness, hooliganism, threats by land traders: जमीन कारोबारियों की मनमानी, गुंडागर्दी, धमकी के साथ किसी की भी जमीन पर कब्जा कर लेना राजधानी रायपुर में आम बात हो गई है। इनकी बदमाशी इतनी बढ़ गई है कि जमीन, मकान पर कब्जा कर मालिकों को सीधे-सीधे धमकी देने लगे हैं। जहां भी किसी के स्वामित्व की खाली जमीन हो या बंद पड़े मकान उसके रिकार्ड में कूटरचना कर जमीन किसी को भी कई बार बेच दे रहे हैं। ऐसा यहां दर्जनों मामले हैं। मामला निबटान के लिए पुलिस, पटवारी, तहसीलदार के पास वास्तविक मालिक चक्कर लगा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला रायपुर में फिर सामने आया है, जहां भू-माफियाओं के हौसले ने शासन-प्रशासन को चुनौती दे दी है। बदमाशों ने नई सरकार के प्रशासनिक कसावट के सामने सीधे तौर पर जो करना है कर लो.. वाली हरकत की है। ऐसे बदमाशों पर अगर समय पर लगाम नहीं लगाया गया तो आगे इनके हौसले और बुलंद हो जाएंगे और राज्य सरकार की बदनामी होगी।

ताजा मामला पुरानी बस्ती के महामाया मंदिर के पास का है, जहां कुछ भू-माफियाओं (Arbitrariness, hooliganism, threats by land traders) ने बलपूर्वक निजी भूमि पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश की है। यही नहीं उन्होंने भूमि स्वामी को फोन पर लगातार धमकी भी दी है। मामले में बताया गया कि कूट रचित दास्तावेजों की सहायता से आरोपियों ने पीड़ित की सालों पुरानी स्वामित्व वाली कब्जे की जमीन को अपनी बताकर वहां कब्जा ज़माने की कोशिश की है। पुलिस से शिकायत के बाद फिलहाल मामला शांत हुआ है, लेकिन ख़त्म नहीं हुआ है।

सालों से काबिज मालिक को भू-माफिया देने लगे धमकी

मामले में मिली जानकारी अनुसार यह जमीन (दानी बाड़ा) देवपुरी निवासी शशिकांत दानी की पैतृक संपत्ति है, जिसका सालों पुराना वास्तविक कागजात उनके पास है। पर अचानक से 18 मई को दिनेश रात्रे ने फोन करके उन्हें कहा कि उक्त जमीन उनकी है, उनके पास इसके कागज भी हैं। उसने शशिकांत दानी से कहा कि आप अपने कागज दिखाओ वर्ना हम इस जमीन पर कब्ज़ा कर लेंगे। इसके बाद 19 मई को अमित शेरवानी ने भी फोन पर यही बात कही। उसने कहा कि उनके पास जमीन का पूरा रिकॉर्ड है। इसके बाद वे लगातार दानी को धमकी देने लगे।

ताला तोड़ मटेरियल रख दूसरा ताला लगा दिया

घटना के बाद 2 जून को शशिकांत दानी के कर्मचारी ने उन्हें फोन कर बताया कि कुछ लोग ताला तोड़कर जबरन उनके बाड़े में घुस गए और सीमेंट-रेत व छड़ रखकर गेट में दूसरा ताला लगा दिए। वहीं उन्होंने अपने नाम का बोर्ड भी लगा दिया है। इसके बाद शशिकांत दानी ने 3 जून को पुरानी बस्ती थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। (Arbitrariness, hooliganism, threats by land traders) इसके अलावा उन्होंने वार्ड पार्षद को भी इस मामले से अवगत कराया है। शिकायत के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मौके का मुआयना किया है। घटना की जानकारी सीएसपी को भी दी गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *