मंत्री बोले- भारतीय इंजीनियरों ने बनाया राम सेतु, नहीं बजीं तालियां तो ‘चिढ़’ गए
-
एचआरडी मिनिस्टर पोखरियाल ने विद्यार्थियों से दो बार पूछा -क्या मैंने गलत कहा
खडग़पुर/नवप्रदेश। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (hrd minister) रमेश पोखरियाल (ramesh pokhariyal) ने दावा किया कि राम सेतु (ram setu) भारतीय इंजीनियरों ((Indian engineer) ने बनाया। लेकिन उनके इस बयान पर विद्यार्थियों ने तालियां नहीं बजाईं, जिससे मंत्री जी सन्न रह गए। इस आस में कि तालियां बजेंगी वे बार-बार पूछने लगे- क्या मैंने गलत कहा।
वाकया मंगलवार को आईआईटी खडग़पुर के 65वें दीक्षांत समारोह का है। पोखरियाल ने छात्रों से सवाल करते हुए कहा कि यह एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है । और क्या यहां बैठे किसी शख्स के हमारे प्राचीन इंजीनियरों की प्रतिभा के प्रति दो मत हो सकते हैं, जिन्होंने राम सेतु बनाया।
क्या अमेरिका, ब्रिटेन व जर्मनी के इंजीनियरों ने बनाया
उन्होंंने कहा क्या यह सेतु अमेरिका, ब्रिटेन व जर्मनी के इंजीनियरों ने बनाया। नहीं यह हमारे इंजीनियरों ने बनाया, जो आज भी दुनिया को अचंभित कर देता है। लेकिन मंत्रीजी के इस बयान पर तालियां नहीं बजीं, बल्कि पूरा हॉल शांत था। यह देख पोखरियाल भी सन्न रह गए। फिर अपनी बात पर विद्यार्थियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए उनसे दो बार पूछा- मुझे बताइए, क्या यह गलत है?, आप चुप क्यों हैं?