कितने अमीर है मुकेश अंबानी के समधी ?; पीरामल, मेहता, मर्चेंट की नेटवर्थ देखकर हैरान रह जाएंगे आप!
-तीन नामों में सबसे ज्यादा नेटवर्थ किसकी है?
मुंबई। How rich is Mukesh Ambani in law: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में हुई। इस शादी समारोह में देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया गया था।
इस शादी समारोह से पहले मुकेश अंबानी ने पहले जामनगर में प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया और फिर लग्जरी क्रूज पर। दोनों कार्यक्रमों में बॉलीवुड हस्तियों, अमीर लोगों, उद्योगपतियों और दुनिया भर के प्रतिष्ठित लोग पहुंचे।
अनंत अंबानी से पहले मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की शादी हो चुकी है। अंबानी के तीनों बेटे भी उद्यमी हैं। आकाश अंबानी के ससुर रसेल मेहता (How rich is Mukesh Ambani in law) एक बड़े ज्वैलरी बिजनेसमैन हैं। ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल की गिनती भी मशहूर बिजनेसमैन में होती है। अनंत अंबानी के ससुर एक बड़ी फार्मा कंपनी के मालिक हैं।
स्वाति और अजय पीरामल –
मुकेश अंबानी की पत्नियों में अजय पीरामल सबसे अमीर हैं। मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल गु्रप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है। पीरामल ग्रुप का कारोबार फार्मा से लेकर हेल्थ और फाइनेंस तक फैला हुआ है। इस गु्रप का कारोबार दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। फोब्र्स के मुताबिक अजय पीरामल की कुल संपत्ति करीब तीन अरब डॉलर यानी करीब 25 हजार करोड़ रुपये है।
मोना और रसेल मेहता –
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई है। श्लोका मेहता के पिता रसेल मेहता की गिनती भी देश के बड़े उद्योगपतियों में होती है। रसेल मेहता (How rich is Mukesh Ambani in law) एक प्रमुख हीरे के आभूषण ब्रांड रोज़ी ब्लू के एमडी हैं। कंपनी का कारोबार 12 देशों में फैला हुआ है और देश के 26 शहरों में कंपनी के 36 से ज्यादा स्टोर हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक रसेल मेहता की कुल संपत्ति करीब 3 हजार करोड़ रुपये है।
शैला और वीरेन मर्चेंट –
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हुई। इसमें देश-विदेश की कई हस्तियां, राजनेता और उद्यमी भी मौजूद थे। कुछ महीने पहले जामनगर में आयोजित प्री-वेडिंग समारोह में दुनिया भर की मशहूर हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया था। राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट फार्मा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ हैं। वह कई अन्य कंपनियों के निदेशक भी हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 755 करोड़ रुपये है।
मुकेश अंबानी
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (How rich is Mukesh Ambani in law) के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 120 अरब डॉलर है और वह दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। इस साल उनकी संपत्ति में 23.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। रिलायंस में अंबानी परिवार की 42 फीसदी हिस्सेदारी है। समूह का कारोबार पेट्रोकेमिकल से लेकर खुदरा, दूरसंचार, मीडिया और मनोरंजन और हरित ऊर्जा तक फैला हुआ है।