केलो प्रोजेक्ट में भू-अर्जन में गड़बड़ी पर गरमाया सदन, विपक्ष का बहिर्गमन

cg vidhansabh live
रायपुर। (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केलो प्रोजेक्ट में जमीनों की अफरा-तफरी का आरोप लगाया। विपक्षी सदस्यों ने सदन की समिति से मामले की जांच कराने की मांग को लेकर हंगामा मचाया। इस पर मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रश्नकाल के दौरान केलो प्रोजेक्ट में भू-अर्जन का मुद्दा उठाते हुए पूर्णता को लेकर सवाल पूछा। मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि परियोजना 80प्रतिशत पूरी हो चुकी है।
प्रोजेक्ट में 23 प्रकरण लंबित होने के अलग-अलग कारण हैं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रोजेक्ट में जमीनों की अफरा-तफरी का आरोप लगाते हुए सदन की समिति से मामले की जांच कराने की बात कही। मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि विभागीय रुप से जांच कराई जाएगी। इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि सदन की समिति से जांच होनी चाहिए। इस पर विपक्ष ने हंगामा मचाते हुए नारेबाजी की. इसके साथ मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।