House Burnt :  9 कमरों का मकान जलकर हुआ राख, 3 परिवार बेघर

House Burnt :  9 कमरों का मकान जलकर हुआ राख, 3 परिवार बेघर

थुनाग/मंडी, नवप्रदेश। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तहत सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत कांढी कल्वाड़ा में शुक्रवार सुबह 10 बजे अचानक एक मकान में आग लगने से नौ कमरों का मकान जलकर राख हो गया।

वहीं, एक गोशाला भी जल गई। अग्निकांड में तीन परिवार बेघर हो गए हैं। आग से नकदी सहित करीब 21 लाख रुपये का नुकसान हुआ। घटना के समय मकान के सदस्य अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे। जैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला सभी बाहर आ गए। वहीं, गोशाला से पशुओं को भी सुरक्षित (House Burnt) निकाल लिया (House Burnt) गया।

उधर, ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वहां पर पानी आदि की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते पूरा मकान जल गया। इधर, विभाग की ओर से संबंधित पटवारी महेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने से फतेह सिंह, गुमान सिंह और भाग सिंह पुत्र भाग सिंह तीनों परिवार का संयुक्त मकान था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया है। वहीं, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार बागाचनोगी विनोद ठाकुर ने बताया कि आग लगने से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ (House Burnt) है।

पानी की नहीं थी व्यवस्था

ग्रामीणों सेस राम, लाल सिंह, दिलीप सिंह, उत्तमचंद ,महेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, नरेंद्र कुमार, आशु ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कुछ मिनटों में ही पूरा मकान आग की लपटों में आ गया और देखते ही देखते जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में पानी का कोई स्टोरेज टैंक होता तो शायद मकान को जलने (House Burnt) से बचाया जा सकता (House Burnt) था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *