Hospitality jobs Chhattisgarh : होटल इंडस्ट्री में करियर का शॉर्टकट, रायपुर के युवाओं को सीधा फायदा
Hospitality jobs Chhattisgarh
कई बार बड़े अवसर शोर मचाकर नहीं आते, वे चुपचाप दरवाज़ा (Hospitality jobs Chhattisgarh) खटखटाते हैं। जो समय रहते पहचान ले, वही आगे निकलता है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के सामने भी ऐसा ही एक मौका आया है, जो उन्हें प्रदेश से बाहर नहीं, बल्कि यहीं से राष्ट्रीय स्तर के करियर तक पहुंचाने की क्षमता रखता है।
नया रायपुर स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (SIHM) ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के अधीन संचालित यह संस्थान राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं खानपान प्रौद्योगिकी परिषद से संबद्ध है और बीते वर्षों में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड के साथ अपनी अलग पहचान बना चुका है। यहां से प्रशिक्षित विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित होटल और कॉर्पोरेट समूहों में कार्य कर रहे हैं।
संस्थान द्वारा तीन वर्षीय पूर्णकालिक बीएससी हॉस्पिटैलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम के लिए कुल 80 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित (Hospitality jobs Chhattisgarh) किए गए हैं। इसके अलावा डिप्लोमा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें फूड प्रोडक्शन, बेकरी, हाउसकीपिंग और एफ एंड बी सर्विस प्रमुख हैं। डिप्लोमा कोर्स की खास बात यह है कि मात्र डेढ़ वर्ष की ट्रेनिंग के बाद ही विद्यार्थी पांच सितारा होटलों में कार्यरत हो जाते हैं।
प्लेसमेंट बना पहचान
• 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड
• राष्ट्रीय स्तर के होटल और फूड ब्रांड्स में चयन
• कोर्स के बाद 15 से 25 हजार रुपये तक प्रारंभिक स्टाइपेंड
संस्थान में प्रवेश नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE – 2026) के माध्यम से होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 25 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें इंग्लिश भाषा, जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग और सर्विस सेक्टर एप्टीट्यूड से संबंधित कुल 120 अंकों के प्रश्न होंगे।
शैक्षणिक योग्यता के रूप में किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जबकि 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भी आवेदन के पात्र हैं। अंग्रेजी विषय का होना (Hospitality jobs Chhattisgarh) अनिवार्य है। आयु सीमा को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रखा गया है। प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल 2026 को आयोजित होगी, परिणाम मई में घोषित किए जाएंगे और ऑनलाइन काउंसलिंग जून 2026 से प्रारंभ होगी।
अधोसंरचना की मजबूती
• आधुनिक फूड प्रोडक्शन और बेकरी लैब
• हाउसकीपिंग व एफ एंड बी सर्विस प्रैक्टिकल लैब
• पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, खेल सुविधाएं
• पृथक बालक-बालिका छात्रावास
आईएचएम रायपुर से प्रशिक्षित विद्यार्थियों का चयन ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, हयात होटल्स, ताज समूह, मैरियट, फेयरमोंट, सयाजी होटल्स, रिलायंस रिटेल, बर्गर किंग, बारबेक्यू नेशन, डोमिनोज और हल्दीराम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ है। यही नहीं, संस्थान ने विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम भी रोशन किया है।
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह अवसर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब होटल इंडस्ट्री को कुशल मानव संसाधन के लिए बाहर के राज्यों पर निर्भर नहीं रहना (Hospitality jobs Chhattisgarh) पड़ रहा। स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है और प्रदेश की हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को प्रशिक्षित कार्यबल यहीं उपलब्ध हो रहा है। कम समय में प्रोफेशनल करियर की ओर बढ़ने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह अवसर किसी स्वर्णिम राह से कम नहीं है।
