फिलीपींस में दूषित भोजन से 80 से अधिक लोगा बीमार
मनीला । फिलीपींस के पासिग शहर में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति फर्डीनांड मार्कोस की पत्नी इमेल्डा मार्कोस के जन्म दिन के अवसर पर परोसे गये भोजन के सेवन के बाद 80 से अधिक लोग बीमार हो गये। कल उनका 90वां जन्म दिन था। पासिग शहर पुलिस कर्नल रिजालितो गापास ने बताया कि अधिकतर लाेगों ने पेट दर्द, जी मिचलाने और उल्टियों की शिकायत की है और इन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि लोगाें ने एक मशहूर व्यंजन अदोबो खाया था जिसमें सुअर के मांस को सोया सॉस, सिरका और लहसुन में पकाया जाता है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह मांस दूषित तो नहीं था। इस भोज कार्यक्रम में ढाई हजार लोगाें ने भाग लिया था।