भयावह: परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या; पति-पत्नी ने दो बच्चों समेत लगा ली फांसी

Family suicide
-चार में से तीन शवों के हाथ पीछे बंधे हुए लटके हुए पाए गए
नरखेड। Family suicide: नागपुर के मोवाड (नरखेड) में बुधवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता विजय मधुकर पचौरी (62) पेशे से शिक्षक थे। उनके साथ उनकी पत्नी माला विजय पचौरी (54), बड़ा बेटा डिंकू विजय पचौरी (40) और छोटा बेटा गणेश विजय पचौरी (37) की भी मौत हो गई ।
घटना आज सुबह 7:30 बजे सामने आई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस घटना से शहर में सनसनी मच गई है। पचोरी परिवार मोवाड के वार्ड नंबर 5 में खोबरागड़े के यहां किराए पर रहता था। सुबह पड़ोसियों की नजर इस पर पड़ी। नरखेड पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
आत्महत्या (Family suicide) का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि चार में से तीन शवों के हाथ पीछे बंधे हुए लटके हुए पाए गए, इसलिए नागरिकों द्वारा कई तर्क दिए जा रहे हैं कि क्या यह आत्महत्या है या कुछ और। पुलिस के तर्क के मुताबिक संभव है कि तीनों की हत्या करने के बाद पिता ने आत्महत्या कर ली हो।
मृतकों में से एक वित्तीय घोटाले का आरोपी है
मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में एक सेवानिवृत्त शिक्षक के दो बेटों में से एक वित्तीय घोटाले में आरोपी था और बताया गया है कि वह कुछ दिन पहले ही वह सब कुछ गवा बैठा था। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि परिवार में आर्थिक तंगी की वजह से विवाद बढ़ गया होगा, बहस ज्यादा हिंसक हो गई होगी और इसकी वजह से घर के सभी लोगों ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया होगा। पुलिस को आशंका है कि पिता ने पहले तीनों की हत्या की होगी और फिर खुद भी फांसी लगा ली होगी। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच जारी है।